मैंने जहर खा लिया है… मंगेतर के फरार होने से टूटा युवक, मौत से पहले का वीडियो वायरल
मुरादाबाद में एक युवक ने शादी से पहले अपनी मंगेतर के फरार होने के गम में जहर खा लिया. मरने से पहले अनिकेत ने 18 सेकंड का वीडियो बनाया. इस वायरल वीडियो में अनिकेत ने अपनी मौत का जिम्मेदार मंगेतर चारू को ठहराया है.

मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी. जान देने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या करने के लिए अपने मंगेतर को जिम्मेदार ठहराया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी के रहने वाले अनिकेत ने अपनी मंगेतर चारु के किसी और के साथ भाग जाने के गम में जहर खा लिया. मरने से पहले अनिकेत ने 18 सेकंड का वीडियो बनाया. इस वायरल वीडियो में अनिकेत कहते हुए नजर आ रहा है कि मैंने जहर खा लिया है, मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ चारु होगी, सिर्फ चारु.
22 नवंबर को होने वाली थी अनिकेत की शादी
वीडियो में अनिकेत की आवाज़ में निराशा और गुस्सा साफ झलक रहा है. बताया जा रहा है कि अनिकेत और चारु की शादी 22 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन शादी से पहले ही चारु किसी और युवक के साथ फरार हो गई. मंगेतर के इस हरकत तो अनिकेत बर्दाश्त नहीं कर पाया.
शादी से पहले ही फरार हो गई मंगेतर चारू
मृतक के भाई शुभम ने बताया कि मेरे भाई की मंगेतर चारु पहले भी एक हफ्ते पहले भाग गई थी. उसके परिवार को सब पता था लेकिन उन्होंने हमसे सब छिपा लिया. जब अनिकेत को यह बात दोबारा पता चली, तो उसने सदमे में ज़हर खा लिया.
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
परिजनों ने चारु और उसके परिवार को अनिकेत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जरूरी कार्रवाई की जा रही है.