कासगंज में ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चें, BSA का सख्त निर्देश; नोटिस जारी

कासगंज में स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है. अब विद्यालयों में बच्चों का ई-रिक्शा से आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है. उल्लंघन करने पर विद्यालय संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों के ई-रिक्शा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध

कासगंज जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बड़ा निर्णय लिया है. अब किसी भी विद्यालय में ई-रिक्शा से बच्चों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश जिलाधिकारी प्रणय सिंह के निर्देशों के क्रम में जारी किया गया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि बच्चों को सुरक्षित बंद बॉडी वाली कैब या स्कूल बसों से ही लाया और ले जाया जाए. साथ ही विद्यालयी वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाने के भी कड़े निर्देश दिए गए हैं.

ई-रिक्शा से ले जाने पर दुर्घटना की आशंका अधिक

कासगंज के उप संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी मिश्र ने बताया कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा से ले जाने पर दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है. इसलिए केवल क्षमता के अनुरूप बंद वाहनों का ही प्रयोग किया जाए. ई-रिक्शा असुरक्षित माना जाता है, जिनमें अक्सर सुरक्षा उपकरण नहीं होते और क्षमता से ज़्यादा बच्चे बैठते हैं.

स्कूल बसों के पिछले हिस्से में फोन नंबर अनिवार्य

निर्देशों के अनुसार, स्कूल बसों के पिछले हिस्से में मालिक और विद्यालय का फोन नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा. ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके. इसके अलावा, विद्यालय प्रबंधन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वाहन चालक नशे का सेवन न करता हो और सभी नियमों का पालन करे.

उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी विद्यालय में निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, तो विद्यालय संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही है. इससे छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की जान जोखिम में पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- दिवाली पर CM योगी का बड़ा तोहफा, कल 5 लाख पिछड़े छात्रों को देंगे स्कॉलरशिप; 127 करोड़ का बजट