प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने खाया जहर, BEO पर लगा वेतन रोकने, दबाव का आरोप

सिद्धार्थनगर में एक शिक्षक ने कथित तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. शिक्षक का आरोप है कि वेतन रोकने और अनावश्यक दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है.

खंड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से शिक्षक ने खाया जहर

सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लॉक में प्रताड़ना से तंग आकर एक शिक्षक ने ज़हर खा लिया. शिक्षक का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसका आरोप खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) पर लगा है. शिक्षक ने वेतन रोकने और अनावश्यक दबाव के कारण यह कदम उठाया.

हालांकि शिक्षक ज़हरीला पदार्थ खाने की बात से इनकार कर रहा है. जबकि चिकित्सक ज़हरीला पदार्थ खाने की बात कह रहे है. पूरा मामला इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदोखर भदोखरी का है. जहां तैनात शिक्षक शौकेंद्र गौतम ने BEO राजेश कुमार पर वेतन रोकने और परेशान करने का आरोप लगाया है.

दो महीने से नहीं मिला वेतन, बनाया जाता था दवाब

शिक्षक शौकेंद्र गौतम ने बुधवार रात करीब 8 बजे जहर खा लिया था. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जो बागपत में रहते हैं. शौकेंद्र किराए के कमरे में सिद्धार्थनगर में अपने साथियों के साथ रहते हैं. उनका वेतन दो महीने से रोक दिया गया था, सामने दीपावली त्यौहार है, आर्थिक तंगी से वो काफी परेशान था.

शिक्षक का आरोप है कि उसे परेशान करने के लिए उसका वेतन रोक दिया गया था. साथ ही उसको कभी भनवापुर, डुमरियागंज, तो कभी इटवा बुलाकर रजिस्टर, आधार लिंकिंग और ऑनलाइन कार्यों के लिए दबाव भी बनाया जाता था. डिप्रेशन के कारण उसकी ये हालत हो गई. जहर खाने से पहले BEO से बात भी की.

मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं

पीड़ित शिक्षक का व्हाट्सएप मैसेज भी सामने आया है, जिसमें वह BEO से अपनी मजबूरी बता रहे हैं. वह अपनी आख्या लगाने की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही कह रहे कि सर, प्लीज… दीपावली पर हम घर क्या मुंह लेकर जाएंगे? कृपया मेरी आख्या लगा दीजिए. सबका वेतन आ गया, सिर्फ मेरा ही रोका जा रहा है.

शिक्षक ने आगे कहा, ‘सर, मैं मेंटली और फाइनेंशियली बहुत डिप्रेस्ड हूं. मैं दिवाली पर घर नहीं जा पाऊंगा. इस सिचुएशन में मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. मैं बहुत परेशान और दुखी हूं. अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो प्लीज़ मुझे माफ़ कर दें, सर, यह मेरी आखिरी रिक्वेस्ट है.’

प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो होगा आंदोलन

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधा रमण त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिलने पर वो अस्पलात पहुंचे. उनको बताया गया कि BEO राजेश कुमार की शिक्षकों को प्रताड़ित करने की काफी शिकायत हैं. जिसको लेकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया था. यह घोर निंदनीय है. आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

सिद्धार्थनगर के बीएसए शैलेंद्र कुमार भी पीड़ित शिक्षक से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता शिक्षक का इलाज है. इलाज के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो जिला भर में आंदोलन होंगे.