कातिल को ढूंढ रही थी पुलिस, नहीं मिल रहा था कोई सुराग… फिर शर्ट के एक बटन ने ऐसे सुलझाई मर्डर की गुत्थी

मुरादाबाद में हुई एक हत्या गुत्थी एक शर्ट के बटन के चलते खुल गई. दरअसल, हाल ही में हिमांशु और उसके दोस्त अंकुल ने चीनू नाम के एक युवक को रास्ते से हटाने की साजिश रची. दोनों ने पहले चीनू को अपने साथ बुलाया और अत्यधिक शराब पिलाकर बेहोशी की हालत में उसकी हत्या कर दी.

शर्ट के बटन से सुलझी मर्डर मिस्ट्री

मुरादाबाद पुलिस भवानीपुर में मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी सुलझा ली है. मृतक की शिनाख्त उत्तराखंड के काशीपुर (उद्यमनगर) के रहने वाले चीनू उर्फ बादशाह के तौर पर हुई. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हिमांशु चौधरी नामक युवक की गिरफ्तारी की है.

आरोपी हिमांशु चौधरी ने पूछताछ में अपने मित्र अंकुल के साथ मिलकर पुरानी रंजिश और पैसे के विवाद के चलते चीनू उर्फ बादशाह की हत्या करने की बात कबूली है. उसने बताया कि 21 अक्टूबर को उसने चीनू को धोखे से बुलाया. शराब पिलाई, फिर गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. अगले ही दिन दोनों ने शव को गन्ने के खेत में नमक डालकर और प्लास्टिक में लपेटकर दफना दिया था ताकि मृतक की पहचान न हो सके.

हत्या में इस्तेमाल ये सामान हुए बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल, फावड़ा, नमक, प्लास्टिक पन्नी, और एक बटन सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले में एक दूसरा अंकुल अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तमाम प्रयास कर रही है.

चीनू ने की थी हिमांशु की पिटाई

गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु चौधरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक चीनू उर्फ बादशाह से उसकी पुरानी रंजिश थी. लगभग एक साल पहले एक मोटरसाइकिल के मामले में चीनू पकड़ा गया था. इस मामले हिमांशु से भी पूछताछ हुई थी.जेल से छूटने के बाद चीनू ने हिमांशु और उसके भाई से अपनी सार्वजनिक पिटाई का बदला लिया था. दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर भी लगातार विवाद चल रहा था.

बदला लेने के लिए कर दी चीनू की हत्या

चीनू के लगातार गाली-गलौज, धमकी और झगड़े से तंग आकर हिमांशु और उसके दोस्त अंकुल ने चीनू को रास्ते से हटाने की साजिश रची.उन्होंने दोस्ती का दिखावा करके चीनू को अपने साथ बुलाया और अत्यधिक शराब पिलाकर बेहोशी की हालत में उसकी हत्या कर दी.

शर्ट के बटन के चलते पकड़ा गया आरोपी

हत्या को अंजाम देने के अगले दिन फिर दोनों आरोपी हत्याकांड वाली जगह आए. फिर दोनों ने मिलकर गड्ढा खोदा, चीनू के शव को पन्नी में रखा फिर शरीर-चेहरे पर नमक डाला और शव को बोरे में को बांधकर गड्ढे में दबा दिया. इसके बाद गड्ढे के ऊपर गन्ने की पत्तियां बिखेर दीं. इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से वापस काशीपुर चले गए थे. शव को ठिकाने लगाते वक्त हिमांशु चौधरी की शर्ट का एक बटन भी वहां गिर गया. पुलिस ने इसी बटन के सहारे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की.