क्या यूपी में पड़ने वाली है भयंकर ठंड? मौसम विभाग ने जारी कर दिया ये बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक यूपी में अगले एक हफ्ते तक शीतलहर की स्थिति बन सकती है.तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. फिलहाल प्रदेश के बड़े महानगरों में पॉल्यूशन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश ठंड पूरी तरह से आ चुकी है. कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक प्रदेशभर के सभी जिलों में अगले एक हफ्ते तक शीतलहर की स्थिति बन सकती है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट देखी जा सकेगी. लेकिन दिन के वक्त अच्छी धूप रहेगी और मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवा चलने और पहाड़ों पर बर्फबारी के उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्यों की ठंडक में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान इटावा में सबसे कम तापममान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर में 9.2, मेरठ में 9.8, बुलंदशहर में 10 और मुजफ्फरनगर में 10.1 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
बहराइच रहा सबसे गर्म जिला
अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में बहराइच सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर में 30, लखनऊ में 29.7 और बाराबंकी में 28.6 मैक्सिमम टेंपरेचर दर्ज किया गया. इसके अलावा आजमगढ़ में अधिकतम तापमान 28.4 रिकॉर्ड किया गया.
दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड का दिखेगा रौद्र रूप
मौसम विभाग की मानें तो नवंबर के अंतिम सप्ताह तक मौसम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं है. तापमान सिर्फ 1 से 2 डिग्री तक घट और बढ़ सकता है. असली ठंडक दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी. उस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना बन सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना भी मुश्किल
प्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में तो प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. सरकार की तरफ से पॉल्यूशन कम करने के जतन काम नहीं कर रहे हैं. यहां लगातार 400 एक्यूआई से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा था. आज सुबह नोएडा में पीएम 2.5 का एक्यूआई 421 पाया गया. गाजियाबाद में भीआज सुबह एक्यूआई 454 पाया गया है.वहीं, मेरठ में वायु सूचकांक 314 दर्ज किया गया.
