गेस्ट हाउस में सिपाही की बारात, अचानक पुलिस के साथ पहुंची Ex GF, फिर शादी छोड़ दूल्हे कर दिया ये कांड

कानपुर में एक सिपाही की शादी हो रही थी तभी उसकी एक्स गर्लफ्रेंड पुलिस संग वहां पहुंच गई. युवती ने सिपाही पर शादी का वादा कर लगातार छह महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया. पुलिस को देखते ही सिपाही शादी स्थल से रफूचक्कर हो गया.

सिपाही की शादी में अचानक पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड

कानपुर में एक बार फिर एक पुलिसकर्मी विवादों के घेरे में है. यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर छह महीने तक शारीरिक शोषण करने और फिर शादी से मुकर जाने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता ने जब मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपी कांस्टेबल फरार हो गया. कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया था.

मंगलवार यानी 19 नवंबर को जब वह चकेरी क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शादी करने जा रहा था, तभी पूर्व गर्लफ्रेंड को सूचना मिल गई और वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही दूल्हा बने कांस्टेबल सचिन यादव फरार हो गया. पीड़िता कानपुर देहात के माझापुरवा सरसी थाना क्षेत्र रूरा की रहने वाली है.

शादी का वादा कर मुकर गया था सिपाही

पीड़िता के मुताबिक अक्टूबर 2024 में फेसबुक पर सचिन यादव से दोस्ती हुई थी. चैटिंग के बाद नंबर आदान-प्रदान हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. सचिन ने शादी का वादा कर लगातार छह महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब शादी की बारी आई तो वह मुकर गया.

मई 2025 में सिपाही के हुआ था मुकदमा

आहत युवती ने 14 मई 2025 को कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में सचिन यादव के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद से सचिन फरार चल रहा था. कोर्ट ने दो दिन पहले उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.

शादी छोड़ भाग गया दूल्हे

जब पीड़िता को सूचना मिली कि सचिन चकेरी के एक गेस्ट हाउस में शादी करने जा रहा है. वह तुरंत अकबरपुर थाने की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ियां देखते ही बाराती और रिश्तेदार इधर-उधर भागने लगे. दूल्हा बना सचिन भी भाग निकला. कई घंटे तक पुलिस ने गेस्ट हाउस की तलाशी ली, लेकिन आरोपी नहीं मिला.

काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला दूल्हा

पुलिस ने गेस्ट हाउस पर फोर्स तैनात कर दी. पीड़िता भी देर शाम तक पुलिस के साथ डटी रही. एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल सचिन यादव अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में कानपुर देहात के अकबरपुर थाने से फरार चल रहा है. शादी की सूचना पर देहात पुलिस की टीम आई थी. आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्त में लिया जाएगा.