मां के इलाज के लिए बेटा आया था मुरादाबाद, संपत्ति के विवाद में 20 साल के युवक की पीटकर हत्या

मुरादाबाद जिले में एक युवक की पीट-पीटकर जान ले ली गई. 20 साल का युवक संपत्ति विवाद का शिकार हो गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पड़ोसियों से संपत्ति को लेकर विवाद था, जिस वजह से देवू नाम के युवक की पड़ोसियों ने पीटकर हत्या कर दी.

देवू (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर के गुलाबबाड़ी (होली का मैदान) इलाके में एक 20 साल के युवक की उसके पड़ोसियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवू ठाकुर के रूप में हुई है. युवक रेलवे की एक प्राइवेट कैंटीन में काम करता था. देवू के घरवालों का आरोप है कि लंबे समय से पड़ोसियों के साथ संपत्ति को लेकर रंजिश चली आ रही थी.

संपत्ति की रंजिश को लेकर ही शुक्रवार की रात को विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोस में रहने वाले अंकित, अनु, मनु, चंकी, बाबू, हरिओम और नमन ने युवक के घर में घुसकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से देवू इतना घायल हो गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के चाचा श्याम ने बताया कि देवू की मां का इलाज हरिद्वार में चल रहा था और वह पैसों की जरूरत की वजह से मुरादाबाद आया था. श्याम ने कहा कि मैं ड्यूटी से लौटकर घर आया तो भतीजा खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने उसे बेरहमी से पीटा था. वह मेरी आंखों के सामने तड़पता रहा और कुछ ही समय में उसने दम तोड़ दिया.

चाचा ने नामजद कराई एफआईआर

हत्या की सूचना पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक, मृतक और आरोपी सभी एक-दूसरे को जानते थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद और पुरानी रंजिश इस हत्या की वजह हो सकती है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.