मामा ने पापा के पैर तोड़े और मुझे भी पीटा… भाइयों से पति को पिटाने वाली पत्नी की साजिश का बेटे ने किया पर्दाफाश
यूपी के बरेली में एक पत्नी ने अपने को भाइयों को बुलाकर अपने पति के हाथ-पैर तोड़वा दिए. इतना ही नहीं उसने पति को जंगल में जिंदा दफनाने की भी कोशिश. जैसे-तैसे युवक की जान बचाई गई. लेकिन, उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. महिला के पति की पिटाई को लेकर बेटे ने खुलासा किया. बेटे ने कहा कि मेरे सामने मेरे पापा के पैर तोड़ दिए गए.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए अपने भाइयों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची. पीड़ित राजीव का आरोप है कि 21 जुलाई की रात उसकी पत्नी साधना ने अपने 5 भाइयों और उसके दोस्तों को बुलाया. रात करीब साढ़े 11 बजे सभी लोग घर में घुसे और उसे लाठी, डंडों, लोहे की रॉड और घूंसे-लातों से बेरहमी से पीटा.
राजीव ने बताया कि हमलावरों ने उसके एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए. इसके बाद उसे एक कार में डालकर सीबीगंज इलाके के जंगल में ले गए. वहां एक गड्ढा खोदकर उसे जिंदा गाड़ने की कोशिश की गई. लेकिन, उसी वक्त वहां कोई अज्ञात व्यक्ति आ गया, जिससे डरकर हमलावर भाग गए. उस अजनबी ने एंबुलेंस बुलवाई और राजीव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है.
मामा ने पापा के तोड़े पैर, मुझे भी मारा
पीड़ित पति का 14 साल बेटा यश ही इस हमले का चश्मदीद गवाह है. उसने बताया कि शाम को उसके मामा घर आए थे और चाय-नाश्ता करके चले गए. लेकिन, रात को मम्मी ने उन्हें दोबारा फोन करके बुलाया. इसके बाद पांचों मामा आए और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने पापा को बुरी तरह पीटा और उनके पैर तोड़ दिए. यश जब अपने पापा को बचाने गया, तो मामा ने उसे भी मारा.
डरा सहमा यश भागकर पास की पुलिस चौकी गया और पूरी घटना पुलिसवालों को बताई. लेकिन, उसका आरोप है कि किसी पुलिसकर्मी ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे भगा दिया गया.
बहू करवा देगी बेटे की हत्या
बेटो बुरी तरह पिटा हुआ देखकर राजीव के पिता नेतराम ने इज्जतनगर थाने में अपनी बहू साधना और उसके चार भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बहू अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या करवाना चाहती है. नेतराम ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई हो ताकि, उनके बेटे की जान दोबारा खतरे में न पड़े.
राजीव बरेली के नवोदय हॉस्पिटल में डॉक्टर नाजिर के पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करता है. वह फिलहाल, एयरफोर्स गेट के पास किराए के मकान में रह रहा है. शादी के बाद से ही विवाद, पत्नी गांव में नहीं रहना चाहती थी. राजीव और साधना की शादी साल 2009 में हुई थी. शादी के बाद दोनों शाही थाना क्षेत्र के अक्सौरा दुनका गांव में रह रहे थे. लेकिन, पत्नी गांव में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए दोनों शहर आ गए. शहर में रहने के बावजूद भी पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था और आए दिन झगड़े होते रहते थे.
राजीव के दो बेटे हैं यश और लव हैं. एक 14 और दूसरा 8 साल का है. दोनों बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. राजीव का कहना है कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए हर हाल में परिवार को बचाना चाहता था, लेकिन अब उसकी जान पर ही बन आई है.
पुलिस जांच में जुटी, नामजद रिपोर्ट दर्ज
इज्जतनगर पुलिस ने साधना, उसके भाई भगवानदास, प्रेमराज, हरीश, लक्ष्मण और अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.



