शिव कल्याण ही नहीं रूद्र भी हैं… पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पहुंचे वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव की काशी में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों से केवल वादे किए, लेकिन उन्होंने अपने हर वादे को हकीकत का रूप दिया है. पीएम मोदी ने काशी को लोगों को अपना मालिक बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. आज उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिन्दूर की ताकत बन जाती है और काशी से जब धन जाता है तो वो प्रसाद बन जाता है. पीएम मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी के गांव बनौली में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा मां गंगा के साथ आगे बढ़ रही है. पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर की गई घोषणाओं में से एक भी पूरी नही हुई.
हम जो किसानों के लिए घोषणा करते हैं वो पूरा करते हैं.
निराशावादी लोग अनर्गल प्रलाप कर रहे
2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरु हुई थी तब विकास विरोधी कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियां क्या-क्या अफवाह नही फैलाएं की ये चुनावी घोषणा है. आज भी ये निराशावादी लोग विकास के विरोध में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नागा नहीं हुई. यूपी में 90 हज़ार करोड़ भेजे गए काशी के किसानों को 900 करोड़ जबकि 3.75 लाख करोड़ कुल भेजे गए.
आपने ऐसा सांसद चुना जिसने बिना कोई कमीशन और हेरा-फेरी के 900 करोड़ आपके खाते में गया और एक परमानेंट व्यवस्था आपको मिला. हमारे विकास का स्लोगन है जो जितना ज़्यादा पिछड़ा उसको उतनी मदद. 21 हज़ार करोड़ की प्रधान मंत्री धन धान्य योजना शुरू करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत अब तक 1.75 लाख करोड़ दिया गया है. फसलों के एमएसपी में भी रिकॉर्ड वृद्धि की गई है.
जब अन्याय होता है तो शिव रूद्र रूप में आते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि शिव का मतलब ही है कल्याण लेकिन, शिव का एक और रूप है रूद्र रूप. सामने जब अन्याय और आतंक होता है तब शिव रूद्र रूप में आते हैं. भारत का जो नुकसान करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा. कांग्रेस और उनके चेले चपाटे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को नहीं देख पा रहे हैं वो दुखी हैं कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने नष्ट किए गए.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने काशी के मालिकों से पूछता हूं कि ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर गर्व होता है कि नहीं होता है. पाकिस्तान में आतंकी और उनके आका रोते हैं इधर कांग्रेस और सपा वाले रोते हैं.



