पार्कों में बैठे कपल्स की चुपके से फोटो खींचते, फिर डराकर करते थे वसूली; नोएडा में 3 बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पार्कों में बैठे कपल्स की चोरी-छिपे फोटो खींचते थे. इसके बाद उन्हें डराकर पैसे लूटता था. यह गैंग हथियार दिखाकर पार्कों में कपल्स से लूट को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है, जो पार्कों में बैठे नए कपल की चुपके से फोटो खींचते थे. साथ ही उन्हें डराकर और ब्लैकमेल कर उनसे मोबाइल और पैसे लूटता था. थाना सेक्टर-58 पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक कार,अवैध तमंचा और दो चाकू बरामद किए गए हैं.
एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि यह गेंग पार्क में बैठे कपल्स को अपना निशाना बनाता थे. उनके चुपचाप फोटो खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने और बदनाम करने की धमकी देते थे. साथ ही उनसे मोबाइल, पर्स और कीमती सामान लुट लेते थे. एक पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है.
गैंग का मेन टार्गेट पार्को में बैठे नए-नए कपल्स
ADCP शैव्या गोयल ने यह भी बताया कि ये गेंग सुनसान जगह पर चलने वाले लोगों से हथियार के बल पर भी लूटपाट करते थे. अभी हाल ही में इन्होंने एक डिलीवरी बॉय के साथ तमंचे के बल पर मोबाइल पर लूटा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और दो चाकू भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे लोगों को डराने के लिए करते थे.
इस गैंग का मेन टार्गेट पार्को में बैठे नए-नए कपल्स रहते थे. ये चोरी-छुपे उनके फोटो खींच लेते थे. इसके बाद उन्हें फोटो दिखाकर इसे वायरल करने की धमकी देते थे. कपल्स डर के काऱण इसके चंगूल में पंस जाते, जिसका फायदा उठाते हुए ये उनसे पैसे वसूला करते थे. कई कपल्स घर वालों के डर से आसानी से फंस जाते थे.
नोएडा में छोटा डी पार्क के पास से तीनों गिरफ्तार
पुलिस ने कई शिकायत आने के बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया. पुलिस ने नोएडा में छोटा डी पार्क के पास से गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा है. आरोपियों की पहचान रितेश, गजेंद्र सोलंकी और पवन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनसे पूछताछ जारी है ताकि इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा सके.