हॉस्टल में शराब पीकर आया था BTech स्टूडेंट, पिता ने फोन पर लगाई डांट तो उठा लिया खौफनाक कदम
ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में शराब पीकर आए बीटेक छात्र उदित सोनी ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. हॉस्टल प्रबंधन ने यह घटना परिजनों को बताई थी, जिसके बाद पिता ने छात्र को फोन पर घर बुलाने की चेतावनी दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हॉस्टल में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहे बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी है. जानकारी होने पर हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छात्र के परिजनों को सूचित किया. पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा के मुताबिक मृत छात्र की पहचान झांसी के रहने वाले उदित सोनी पुत्र विजय सोनी के रूप में हुई है. वह यहां ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कालेज से बीटेक का कोर्स कर था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उदित सोनी रात को अपने मित्रों के साथ शराब पीकर हॉस्टल में आया था. इस बात के लिए हॉस्टल मैंनेजमेंट ने छात्र को फटकार लगाई और उसका वीडियो उसके परिजनों को भेज दिया था.
पिता ने भी लगाई थी डांट
वीडियो देखकर छात्र के पिता नाराज हो गए और उन्होंने छात्र को फोन पर डांटते हुए घर वापस बुलाने की चेतावनी दी. इस बात से क्षुब्ध होकर छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया. छात्र ने हॉस्टल मैनेजमेंट के एक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं, कैंपस एवं आसपास खड़ी बसों में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद वह हॉस्टल में अंदर गया और चौथी मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए छात्रों को समझाया. कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्र शांत हुए और अपने-अपने हॉस्टलों में चले गए. एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि इस मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ हॉस्टल में कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.