बोतल में रखा था तेजाब, बच्चे ने पानी समझकर पी लिया; तड़प-तड़पकर हो गई मौत

राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा के बहलोलपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना हुई है. यहां एक सात साल के बच्चे ने पानी समझकर तेजाब पी लिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह घटना तेजाब की सुरक्षित भंडारण की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा के बहलोलपुर गांव में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां एक सात साल का बच्चा पानी समझकर तेजाब पी गया. इससे उसकी हालत खराब हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बहलोलपुर गांव की झुग्गियों में रहने वाला सात साल का मासूम बच्चा मंगलवार की दोपहर में खेल रहा था. इस दौरान उसे प्यास लगी तो वह अपनी झुग्गी में गया और वहां रखी तेजाब की बोतल को उठाकर एक सांस में पी गया. यह तेजाब पीते ही उसके गले और पेट में भयानक जलन होने लगी और वह चीखने चिल्लाने लगा. देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सेक्टर 24 अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच और इलाज शुरू ही किया था कि बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की मौत से कोहराम

इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने ही घटना की जानकारी नोएडा के सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही तेजाब ने शरीर में गंभीर असर दिखाना शुरू कर दिया था. ऐसे में काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर बच्चे को बचा नहीं पाए. वहीं जैसे ही बच्चे की मौत की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई, कोहराम मच गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सेक्टर 63 थाना प्रभारी के मुताबिक बच्चे के पिता हरिनारायण कूड़ा बीनने का काम करते हैं और परिवार के साथ यहां झुग्गियों में रहते हैं. उन्होंने बताया कि घर में टॉयलेट की सफाई के लिए तेजाब लाया गया था, जिसे बच्चे ने पानी समझकर पी लिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी.