आधी रात में फोन पर हड़काता है पत्नी का बॉयफ्रेंड, रोते बिलखते थाने पहुंचा पति; लगाई सुरक्षा की गुहार
ग्रेटर नोएडा में एक पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसका आरोप है कि पत्नी का बॉयफ्रेंड उसे आधी रात में फोन पर जान से मारने की धमकी देता है. 17 साल पहले हुई शादी से 5 बच्चे भी हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी और प्रेमी उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दनकौर कोतवाली पहुंचे एक युवक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कहा कि उसे उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड से जान का खतरा है. वह रोज आधी रात को फोन करता है और जान से मारने की धमकी देता है. पीड़ित युवक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची है.
मामला ग्रेटर नोएडा में दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित की गुहार सुनकर दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने उसे सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है. पूछताछ के बाद ही इस संबंध में आगे की कार्रवाई होगी. उधर, पीड़ित ने बताया कि ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन आरोपी पत्नी के बॉयफ्रेंड की हरकतों की वजह से उसे ऑटो लेकर निकलने में डर लग रहा है.
17 साल पहले हुई शादी
पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 17 साल पहले हुई थी. उसके पांच बच्चे भी हैं. वह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मेहनत-मजदूरी करता है और ऑटो चलाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. कुछ समय पहले तक उसकी पत्नी भी ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी कर परिवार चलाने में मदद करती थी. इसी दौरान उसके उसी कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ अवैध संबंध बन गए. उसे पता चला तो उसने पत्नी की नौकरी छुड़ा दी थी.
मिलन में बाधा बनने पर दे रहा धमकी
पीड़ित पति के मुताबिक उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के मिलन में बाधा बनने की वजह से दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई है. इसी योजना के तहत उसकी पत्नी का बॉयफ्रेंड रोज आधी रात को उसे फोन करता है और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है. पीड़ित के मुताबिक आरोपी काफी दबंग टाइप का है. इसकी वजह से वह ऑटो चलाने से भी डरता है और भरसक दूर की सवारी लेकर नहीं जाता.