नोएडा में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, ये है YEIDA का पूरा प्लान

नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एशिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करेगा. 350 एकड़ में फैले इस मेडिकल डिवाइस पार्क में प्रमुख कंपनियां निवेश करेंगी, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना भारत को मेडिकल उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

नोएडा में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क

नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास एशिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा. इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पूरी योजना तैयार कर ली है. इस प्रोजेक्ट के एक प्रतिष्ठित कंपनी निवेश करने जा रही हैं. 350 एकड़ से भी अधिक भूभाग पर बनने वाले इस मेडिकल डिवाइस पार्क में मुख्य रूप से पनेशिया मेडिकल टेक कंपनी हिस्सेदार होगी.

यह जानकारी मंगलवार को यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने दी. वह इस मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करने पहुंचे थे. इस मौके पर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल में मेडिकल डिवाइसेज के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि पनेशिया मेडिकल टेक कंपनी देश की एक प्रतिष्ठित कंपनी है. बड़ी बात यह कि यह PLI योजना की लाभार्थी भी है.

औद्योगिक पार्क होगा

यह कंपनी पहले से उन्नत इमेजिंग और कैंसर केयर डिवाइस का निर्माण करती है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सेवाएं प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि यीडा मेडिकल डिवाइस पार्क एक ना केवल औद्योगिक पार्क होगा, बल्कि देश ही नहीं पूरे एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क होगा. यह प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है.

350 एकड़ में बनेगा पार्क

अधिकारियों के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के करीब में इसके लिए 350 एकड़ जमीन दी जाएगी. इसका उद्देश्य मेडिकल डिवाइस नवाचार, उत्पादन और निर्यात के लिए एक प्रमुख पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है. यह भारत की आत्मनिर्भरता और निर्यात-प्रोत्साहन लक्ष्यों के अनुरूप है. इस परियोजना के पूरा होने से नोएडा में रोजगार तो पैदा होंगे ही, इस इलाके के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान मिलेगा.

रिपोर्ट: नदीम सैफी, नोएडा