नोएडा में ‘नीतीश कटारा’ जैसा कांड… पहले बहन के बॉयफ्रेंड को अगवा किया, फिर घोंप दिया चाकू; हालत नाजुक

नोएडा में 'नीतीश कटारा' कांड जैसी वीभत्स घटना सामने आई है. प्रेम संबंध से नाराज़ दो भाइयों ने अपनी बहन के प्रेमी को अगवा कर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. इससे गंभीर रूप से घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि, राहगीरों की मदद से उसकी जान बच गई. पुलिस ऑनर किलिंग के प्रयास के इस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार ‘नीतीश कटारा हत्याकांड’ जैसी वारदात को दोहराने की कोशिश हुई है. इस वारदात में दो युवकों ने अपनी बहन के प्रेमी को अगवा किया और सूनसान स्थान पर ले जाकर ताबड़तोड़ चाकू घोंपते हुए उसकी हत्या की कोशिश की. गनीमत रही कि आसपास से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ गई. इससे आरोपी युवक को घायलावस्था में छोड़ कर फरार हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि अभी भी युवक की हालत नाजुक है.

मामला नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में चोटपुर कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली एक किशोरी का 11वीं के छात्र संगम तिवारी के साथ प्रेम संबंध था. वह अक्सर संगम से फोन पर बात करती थी. खबर जब लड़की के भाई को लगी तो उसने पहले अपनी बहन को हड़काया. फिर संगम को भी धमकी दी. इसके बाद भी जब दोनों नहीं माने तो लड़की के भाई ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर संगम तिवारी को अगवा कर लिया और सूनसान स्थान पर ले जाकर चाकू से गोद डाला.

वारदात से मचा हड़कंप

गनीमत रही कि घटनास्थल से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ गई और वह मौके पर आ गए. उन्हें देखकर आरोपी भी संगम को छोड़ कर फरार हो गए. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. यह वारदात थाना सेक्टर-63 की चोटपुर पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई है. इससे पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक लड़की गाजियाबाद के एक राजकीय स्कूल में 12वीं की छात्रा है.

नेट परीक्षा की तैयारी कर रहा आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान श्रीकांत के रूप में हुई है. वह इन दिनों नेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस की जांच में पता चला कि जब से उसने संगम को हड़काया था, उसने लड़की से दूरी बना ली थी, लेकिन लड़की बार बार उसे फोनकर बात करने की कोशिश कर रही थी. ऐसे में बुधवार की सुबह आरोपी श्रीकांत अपने चचेरे भाई राज सिंह के साथ संगम के घर पहुंचा और बहाने से उसे सूनसान स्थान पर ले गया, जहां इस वारदात को अंजाम दिया है.

ऐसे ही हुआ था नीतीश कटारा हत्याकांड

बता दें कि 25 साल पहले गाजियाबाद के एक इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले नीतीश कटारा की प्रेम संबंध की वजह से ही हत्या हुई थी. इस मामले में नोएडा के बाहुबली नेता डीपी यादव के बेटे विशाल और उसके फुफेरे भाई को सजा हुई है. दरअसल नीतीश के विशाल की बहन भारती के साथ प्रेम संबंध थे. यह बात विशाल को नागवार गुजरी और उसने गाजियाबाद में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में से उसे अगवा कर बुलंदशहर में ले जाकर हत्या कर दिया था. इसके बाद डीजल छिड़क कर उसके शव को जला दिया था.