हादसा नहीं आत्महत्या… इंडियन ऑयल के अधिकारी की मौत पर हुआ ये बड़ा खुलासा

डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी अजय गर्ग की मौत के मामले में पुलिस को मृतक के फ्लैट से आधे पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में अजय गर्ग ने साफ तौर पर लिखा कि वह जीवन में आगे नहीं बढ़ना चाहते. उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. साथ ही यह भी लिखा है कि वह लंबे समय से खुश नहीं थे.

IOC अधिकारी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा Image Credit:

नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हमलेट सोसायटी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी की मौत के मामले में पुलिस जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ है. पुलिस को मृतक के फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है अब ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ना चाहता इसके बाद पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच को उसी दिशा में आगे बढ़ाया है.पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अजय गर्ग 55 वर्ष के रूप में हुई है जो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे.

शनिवार यानी 03 जनवरी सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपने फ्लैट की बालकनी की ओर गए थे. कुछ ही देर बाद वह 17वीं मंज़िल से नीचे गिर गए. तेज आवाज सुनकर सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे जहां वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले.घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी के लोगों ने पुलिस और डायल-112 को जानकारी दी. अजय गर्ग को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फ्लैट को सील कर साक्ष्य जुटाए.

फ्लैट से मिला आधे पन्ने का सुसाइड नोट

पुलिस को मृतक के फ्लैट से आधे पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. नोट में अजय गर्ग ने साफ तौर पर लिखा कि वह जीवन में आगे नहीं बढ़ना चाहते. उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. साथ ही यह भी लिखा है कि वह लंबे समय से खुश नहीं थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं.

मानसिक तनाव में थे अजय

परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अजय गर्ग कुछ समय से मानसिक तनाव में थे. हालांकि तनाव की असली वजह क्या थी इसको लेकर पुलिस उनके निजी और पेशेवर जीवन से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है.घटना के समय अजय गर्ग की पत्नी फ्लैट में मौजूद थीं. उन्हीं ने सोसायटी के लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी. बाद में मुंबई में रहने वाले उनके बेटे को भी घटना की जानकारी दी गई.