नोएडा मेट्रो कैलेंडर में अधिकारियों की निजी फोटो, बढ़ा विवाद; महेंद्र प्रसाद ED पद से हटे

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) का 2026 कैलेंडर अधिकारियों की निजी तस्वीरों के कारण विवादों में है. बजाय मेट्रो विकास दर्शाने के, इसमें MD और ED की तस्वीरें उनके जन्मदिन वाले महीनों में छापी गईं. अब मामले में ED महेंद्र प्रसाद को पद से हटा दिया गया है.

नोएडा मेट्रो कैलेंडर में अधिकारियों की निजी फोटो पर विवाद Image Credit:

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) का साल 2026 के लिए तैयार किया गया कैलेंडर इन दिनों चर्चा और विवाद का विषय बना हुआ है. वजह यह है कि इसमें संस्था के शीर्ष अधिकारियों की निजी तस्वीरें छाप दी गईं. जबकि कैलेंडर का उद्देश्य मेट्रो से जुड़े विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं को दर्शाना था. मामला सामने आते ही NMRC में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, NMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश एम.और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद की तस्वीरें कैलेंडर के अलग-अलग महीनों में छापी गई थीं. खास बात यह रही कि दोनों अधिकारियों की तस्वीरें उनके जन्मदिन वाले महीनों के पेज पर प्रकाशित की गईं. वहीं, उच्च स्तर पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. महेंद्र प्रसाद पर गाज गिरी है.

MD लोकेश एम बोले- बिना अनुमति छापी फोटो

लोकेश एम NMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ नोएडा अथॉरिटी के सीईओ भी हैं. उन्होंने कलेंडर को देख अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही कहा कि उनकी तस्वीर उन्हें बिना किसी पूर्व अनुमति के कैलेंडर में शामिल कर ली गई थी. तस्वीर में वह वीणा बजाते नजर आ रहे हैं, जो एक निजी और व्यक्तिगत क्षण की तस्वीर मानी जा रही है.

वहीं ED महेंद्र प्रसाद की तस्वीर उनके जन्मदिन वाले महीने में छपी थी जिसमें वे मेट्रो कॉरिडोर में वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के सामने आते ही NMRC के अंदर और बाहर सवाल उठने लगे कि सरकारी संस्था के कैलेंडर में इस तरह की तस्वीरें क्यों और किसके आदेश पर छापी गईं. फिलहाल, कैलेंडर की प्रिंटिंग रुकवा दी गई है.

कैलेंडर प्रिंटिंग रोकी गई और स्टाफ को नोटिस

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कैलेंडर की प्रिंटिंग रुकवा दी. उन्होंने साफ किया कि इस कैलेंडर पर NMRC की ओर से कोई खर्च नहीं किया गया है और अभी केवल सैंपल कॉपी ही छपवाई गई थी. जैसे ही मामला संज्ञान में आया पूरी प्रक्रिया रोक दी गई.

साथ ही NMRC के संबंधित स्टाफ को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बिना अनुमति इस तरह की सामग्री कैसे छापी गई. अधिकारियों का कहना है कि संस्था के कैलेंडर में व्यक्तिगत छवि को बढ़ावा देना नियमों के खिलाफ है और यह गंभीर प्रशासनिक चूक मानी जाती है.

ED महेंद्र प्रसाद पर एक्शन, पद से हटाया गया

इस विवाद के बाद नोएडा अथॉरिटी की ओर से NMRC के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद पर एक्शन हुआ है. महेंद्र प्रसाद को उनके पद से तत्काल हटा दिया गया है. उनके स्थान पर कृष्णा करूणेश को पदभार सौंपा मिला है. आने वाले दिनों में इस प्रकरण को लेकर और भी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, साल 2026 के कैलेंडर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो से जुड़े विकास कार्यों नए प्रोजेक्ट्स और भविष्य की योजनाओं की तस्वीरें होनी चाहिए थी. इसमें स्टेशन कॉरिडोर विस्तार यात्री सुविधाएं और प्रस्तावित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी झलक दिखाना मकसद था. लेकिन अधिकारियों की निजी तस्वीरों से संस्था की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं.