नोएडा में ‘जल प्रलय’ की चिंताजनक तस्वीरें, 8 से 9 फीट तक बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर

हथनीकुंड बैराज से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना नदी में जल स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. इससे दिल्ली और हरियाणा के निचले इलाकों में भारी दिक्कतें शुरू हो गई हैं. मंगरौली और सेक्टर 100 के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. लगभग 800 गायों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. कई फार्म हाउस और गौशालाएं पानी में डूब चुकी हैं. कुछ इलाकों में पानी 8-9 फीट तक पहुंच गया है. डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुटी हैं.