
क्या ट्रोल्स से परेशान होकर DM मेघा रूपम ने बंद कर दिया X अकाउंट?
देश में इन दिनों छिड़े SIR के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और भाजपा को आड़े हाथों लेकर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है. इस बीच नोएडा के गौतमबुद्ध नगर की तेजतर्रार डीएम मेधा रूपम ने अपने X प्रोफाइल को अस्थाई रूप से इनएक्टिव कर दिया. बता दें मेधा रूपम देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी हैं. ऐसे में खबर है कि बिहार चुनाव में SIR के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर उनके परिवार को काफी ट्रोल किया जा रहा था. इन सबसे परेशान होकर मेधा रूपम ने अपना X अकाउंट इनएक्टिव करने का फैसला लिया.