सड़कों पर लगा जाम, घरों में घुसा नाले का पानी; एक घंटे की बारिश में ‘पानी-पानी’ नोएडा-गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के नोएडा-गाजियाबाद में बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. कईं कार का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया तो कहीं ट्रैफिक की लंबी कतारें हॉर्न का शोर करती हुई नजर आईं. फिलहाल, जानते हैं मानसून की अच्छी बारिश के बाद कैसा रहा यूपी का हाल.

उत्तर प्रदेश में आज यानी 23 जुलाई को कई हिस्सों में बारिश का असर देखने को मिला. नोएडा में तकरीबन 3 घंटे लगातार बारिश हुई. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही. घर से ऑफिस या फिर जरूरी काम से निकले हुए लोग किसी तरह से अपनी-अपनी जगहों पर पहुंचे. कुछ पर बारिश की हल्की बूंदे पड़ीं तो कुछ पूरी तरह भी गए.
खैर, मौसम भी तो बारिश का ही है. नोएडा में हुई आज की बारिश इस मानसून की अच्छी बारिश में शुमार हो गई. सड़कें तो मानों जलाशय बनी हुई हैं. दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सो में ट्रैफिक जाम भी देखने को मिले. बारिश राज्य के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है.
कहां पर है बारिश का रेड अलर्ट?
मौसम विभाग की ओर से गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा सहित यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 23 जुलाई यानी बुधवार को यूपी से सटे जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिला. अच्छी बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई.
इन जगहों में तेज हवा और गरज के साथ झमाझम बारिश भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों इस पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी किया. 29 जुलाई तक ऐसे ही तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
पूर्वी हिस्से में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्व हिस्से में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी प्रयागराज, वाराणसी बेल्ट से सटे हुए हिस्सों में भी बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है. भारी बारिश की वजह से जिन इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिलती है खासकर निचले इलाकों में ट्रैवल करने से बचें. क्योंकि सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से ट्रैफिक में फंस सकते हैं.
अगर आप नोएडा में हैं और यहां के किसी हिस्से में ट्रैवल करना चाहते हैं तो आज यहां पूरे दिन बारिश वाला मौसम बना रहेगा. ऐसे में ज्यादा ट्रैफिक की वजह से आपको एक से दूसरे जगह पर पहुंचने में देरी हो सकती है. बाहर निकलने से पहले अपने साथ छाता जरूर रखें.



