जाम फ्री होगा नोएडा! सलारपुर में कोंडली नाले पर बनेंगे 2 नए पुल, अथॉरिटी ने जारी किया बजट

नोएडा के सलारपुर में भीषण ट्रैफिक जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. नोएडा प्राधिकरण ने कोंडली नाले पर दो नए पुलों के निर्माण को 7.60 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. ये पुल 100 मीटर लंबे और 7 मीटर चौड़े होंगे, जिससे मौजूदा संकरे और जर्जर पुल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और जाम से राहत मिलेगी. जनवरी में निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे हजारों यात्रियों का आवागमन सुगम होगा.

नोएडा में बनेंगे दो नए पुल Image Credit:

नोएडा के सेक्टर-101 सलारपुर के सामने कोंडली नाले पर रोज़ाना लगने वाले भीषण जाम से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी. जाम की इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के उद्देश से नोएडा प्राधिकरण ने यहां दो नए पुल बनाने की मंजूरी दे दी है. नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए 7.60 करोड़ के बजट को भी मंजूर कर लिया है. यह प्रोजेक्ट से क्षेत्र में आवागमन करने वाले हजारों लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाला है.

कोंडली नाले पर बने पुराना पुल बेहद संकरा और जर्जर हालत में हैं. इसकी वजह से रोज सुबह और शाम के समय में भारी जाम लगता है. कई बार तो नौबत यहां तक आ जाती है कि पैदल यात्री या बाइक से भी निकल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे हालात में आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. बावजूद इसके, लोग मजबूरी में जोखिम उठाकर नाले को पार करते हैं. इसी समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने दो नए पुल बनाने का फैसला लिया है.

7 मीटर चौड़े होंगे दोनों पुल

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पुल 100-100 मीटर लंबे और 7 मीटर चौड़े होंगे. इससे इन पुलों से एक बार में एक से अधिक वाहन गुजर सकेंगे. इनमें प्रत्येक पुल के निर्माण पर करीब 3.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी. पुलों का निर्माण सिंचाई विभाग के माध्यम से कराया जाएगा. इन पुलों के बनने से सेक्टर-82, फेज-2, सेक्टर-78 और आसपास के इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. खासतौर पर भंगेल एलिवेटेड रोड के कारण जिन रास्तों पर दबाव बढ़ गया है, इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से वहां ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा.

जनवरी में शुरू होगा काम

प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही एक महीने के अंदर यानी जनवरी महीने में ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. काम शुरू करने से पहले प्राधिकरण ने नाले के किनारे बनी सड़क पर रूट डायवर्जन किया है. अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ पुल निर्माण नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के रोज़मर्रा के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.