79वां स्वतंत्रता दिवस: यूपी के किन जिलों में आज है बारिश का अलर्ट, जानते हैं वेदर अपडेट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे स्वतंत्रता दिवस के सेलीब्रेशन में थोड़ी मुश्किल जरूर आ सकती है, मगर देशवासियों को उत्साह के आगे ये बाधाएं छोटी पड़ती दिखाई देती हैं. जानते हैं आज कहां पर है बारिश का अलर्ट?
आज देश 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. आज हर जगह तिरंगे के ध्वजारोहण के लिए स्कूल, ऑफिस, दुकानें, शोरूम आदि सभी जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना है. ऐसे में आज होने वाली बारिश की वजह से आयोजन में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में बारिश होने का सिलसिला जारी रह सकता है. इसमें सीतापुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बस्ती, झांसी, गोरखपुर और इटावा, नोएडा, गाजियाबाद आदि शामिल हैं.
नोएडा का मौसम
एक्यू वेदर के मुताबिक, आज यहां पर तेज बारिश के होने की संभावना है. यहां पर झमझाम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
नोएडा में 14 अगस्त को भी बारिश होने की वजह से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं 16 अगस्त को यहां हल्की बारिश और बादलों का साया देखने को मिल सकता है.
लखनऊ का मौसम
राज्य की प्रशासनिक राजधानी लखनऊ में आज बारिश होने की संभावना कम है. यहां दोपहर के बाद हल्की बारिश हो सकती है. एक्यू वेदर के मुताबिक, आज यहां पर सुबह खिली धूप देखने के मिलेगी. वहीं कुछ समय के लिए सूरज और बादलों को आंख मिचोली देखने को मिलेगी. आज यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
मेरठ में हैवी रेन का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से मेरठ में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मेरठ में आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सिलयस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. भारी बारिश की वजह से सड़कों ओर गड्ढों में पानी भरा रह सकता है. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या काफी जगहों पर देखने को मिल सकती है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए यूपी के कुछ जिलों में रूट डायवर्जन भी किया गया है.