भद्दी गालियां दी, रॉड भी निकाला… नोएडा में लड़कियों के साथ Uber ड्राइवर की बदतमीजी

नोएडा में एक Uber ड्राइवर ने महिला पैसेंजर के बदतमाजी की है. ड्राइवर ने रूट बदलने को लेकर महिलाओं को गालियां दीं, धमकाया और लाठी से मारने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

नोएडा में Uber ड्राइवर की गुंडागर्दी Image Credit:

नोएडा में महिला पैसेंजर के साथ Uber ड्राइवर की बदसलूकी सामने आई है. ऑफिस जाने के लिए पांच लड़कियों ने कैब बुक की थी. इस बीच रास्ते में ट्रैफिक जाम होने के कारण रूट बदलने को लेकर विवाद हुआ. उन्होंने ड्राइवर से दूसरे रास्ते से चलने को कहा. बस इसी बात पर ड्राइवर ने लड़कियों को गालियां दीं, धमकाया और लाठी से मारने की कोशिश की.

Uber ड्राइवर की बेहूदगी ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ड्राइवर ने न सिर्फ लड़कियों के साथ अभद्रता की बल्कि बीच सफर में ही कैब से उतार दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. Uber-India ने भी संज्ञान लेते हुए इसे चिंताजनक करार दिया है.

क्या है पूरा मामला?

लड़कियों के साथ बदसलूकी की यह घटना मंगलवार (23 सितंबर) की है. पांच लड़कियों ने बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 128 नोएडा अपने ऑफिस जाने के लिए एक उबर कैब बुक की. गाड़ी का नंबर UP16 QT 4732 था और ड्राइवर का नाम ब्रजेश था. उबर मैप के बताए रास्ते से गाड़ी जा रही थी.

इस बीच उन्होंने ड्राइवर से भारी ट्रैफ़िक के कारण यू-टर्न लेने की बजाय अंडरपास से जाने को कहा. लड़कियों के कई बार यू-टर्न के अनुरोध के बाद भी वह उसी रास्ते से चला गया. इसपर एक लड़की ने कही-भैया आपने इधर से क्यों ले लिया, अब हम ट्रैफ़िक में फंस जाएंगे. इसी बात पर अचानक ड्राइवर गुस्से में आ गया.

‘तू रुक, तुझे तो मैं अभी बताता हूं, आज तुझे…’

इसके बाद ड्राइवर बदतमीज़ी से बोलने लगा और बोला, ‘चुप चाप से बैठी रह जो मैप्स दिखा रहा है, वहीं से लेके जाऊंगा.’ जब इसपर लड़कियों ने विरोध किया तो फिर वह कहने लगा कि तू… कौन है मुझे बताने वाली तेरी औकात क्या है, तेरे जैसी 10 है मेरे पास… वह भद्दी-भद्दी गाली देने लगा और सड़क किनारे कैब रोक दी.

इसके बाद लड़कियों को बोला कि ‘तुम लोगों को तो मैं बताता हूं’ उसने कार से बाहर निकल कर कहा, ‘निकल यहां से और पैसे दे’. जब लड़कियों ने मना कर दिया, तो उसने बोला, ‘तू रुक, तुझे तो मैं अभी बताता हूं, आज तुझे मारके जेल भी जाना पड़ेगा तो चल जाऊंगा’ और उसने मारने के लिए अपनी कार की डिक्की से एक सफ़ेद रॉड निकाली.

ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है- Uber

इस दौरान लड़कियों ने उसे पुलिस की धमकी दी और पूरा वीडियो बनाना लिया. साथ ही एक लड़की ताशु गुप्ता ने यह वीडियों इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. इसपर उबर इंडिया ने रिप्लाइ किया. उसने लिखा, ‘यह चिंताजनक है. ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है, और हम आपकी सुरक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देते हैं. हमारी सुरक्षा टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी.