तेज धूप के बाद बूंदों की फुहार, मौसम की बदलेगी करवट… नोएडा, लखनऊ सहित कैसा रहेगा इस हफ्ते यूपी का वेदर

उत्तर प्रदेश के मौसम में आज मौसम बदलने की पूरी संभावना जताई गई है. नोएडा, लखनऊ सहित यूपी के कई पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है. जानते हैं आज इस हफ्ते कैसे रह सकता है मौसम.

उत्तर प्रदेश में बारिश (वीडियो ग्रैब) Image Credit: ani

उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही तेज धूप के बाद आज से मौसम में थोड़ी करवट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई हिस्सों में आज और आने वाले 3 दिनों बारिश की संभावना जताई गई है. बात करें राजधानी लखनऊ की तो आज यहां पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग की तरफ से 23 अगस्त को लखनऊ में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश की वजह से मौसम सुहावना और अच्छा बना रहने के आसार हैं.24 अगस्त के बाद यहां पर फिर से तेज धूप देखने को मिल सकती है.

नोए़़डा का मौसम

नोएडा में भी मौसम में बदलाव की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यहां पर बादलों की आंख मिचोली और बारिश की हल्की बूंदे पड़ सकती हैं. इससे थो़ड़ी उमस बढ़ सकती है. वहीं 22 अगस्त को यहां पर आमतौर पर पूरा आसमान बादलों के साए में रहेगा और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. यानी आज यहां तेज धूप निकलने की संभावना नहीं जताई गई है.

मौसम विभाग की मानें तो 23 अगस्त को नोएडा में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है, इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आज यानी 21 अगस्त को नोएडा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से यूपी के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें गोरखपुर में 22 और 25 अगस्त को हैवी रेन के लिए येलो अलर्ट के संकेत दिए गए हैं. वहीं आजमगढ़ में 22 और 23 अगस्त को ज्यादा तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

प्रयागराज में जहां बाढ़ से थोड़ी राहत लोगों मिली है, लेकिन गंगा के किनाए उगाई गई फसलों के खराब होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. प्रयागराज में इस पूरे हफ्ते मौसम विभाग की तरफ से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज से 25 अगस्त के बीच आपको धूप देखने को नहीं मिलने की संभावना जताई गई है.