महिला के साथ डांस, बीयर पार्टी… रुदौली विधायक प्रतिनिधि का अश्लील वीडियो वायरल

आयोध्या के रुदौली विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सागर पाल का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद जिले में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. आम जनता से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं तक में इस वीडियो की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

विधायक प्रतिनिधि का अश्लील वीडियो वायरल

आयोध्या के रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उनके साथ लगातार दिखने वाले विधायक प्रतिनिधि कृष्ण सागर पाल के एक से अधिक अश्लील वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर पूरे जिले में तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

विधायक के प्रतिनिधि एक महिला के साथ नृत्य करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में में एक कमरे के बेड पर एक से अधिक महिलाएं बैठी हुई देखी जा रही हैं और कृष्ण सागर पाल बीयर पीते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया के एक अकाउंट के जरिए शेयर किए गए हैं.

मैसेज का एक क्लिप भी हो रहा वायरल

अब उस अकाउंट से मैसेंजर में बातचीत का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें मैसेज के जरिए एक शख्स यूजर से वीडियो डिलीट करने और पोस्ट से विधायक रामचंद्र यादव का नाम हटाने को कह रहा है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने कहा कि मुझपर पोस्ट को डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है और धमकी भी दी जा रही है.

यूजर ने लगाया धमकी देने का आरोप

यूजर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मुझसे कहा जा रहा है कि अगर पोस्ट डिलीट नहीं किया गया तो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और विधायक प्रतिनिधि की लानत-मलानत कर रहे हैं.

हर जगह हो रही इस वीडियो की चर्चा

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद आयोध्या में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है. सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहों पर बैठक कर आम जनता के साथ-साथ जनपद की राजनीति में अपना योगदान देने वाले नेताओं के जुबान पर भी इस वक्त इसी कांड का जिक्र हो रहा है.