पीलीभीत में तेज रफ्तार का कहर, फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी टक्कर; पांच की मौत, 5 घायल

यह घटना पीलीभीत के हरदोई-सितारगंज हाईवे पर की है. जहां क तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में आटो ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया गया है. वहीं, फॉर्च्यूनर चालक फरार है.

ऑटो सवार 5 लोगों की मौत

पीलीभीत के जहानाबाद में हरदोई-सितारगंज हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक सहित दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह दर्दनाक हादसा हरदोई–सितारगंज हाइवे पर सरदार नगर पुल के पास की है. बताया जा रहा है कि जहानाबाद से अमरिया की तरफ जा रहा ऑटो सवारियों से भरा हुआ था. तभी सामने से आ रही तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटनास्थल के दस मीटर तक सड़क खून से लाल हो गई थी.

दो घायलों की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर

हादसे से वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की तेज रफ्तार के कारण यह हुआ है.उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस द्वारा घायलों को रेस्क्यू किया गया.

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. हर तरफ चीख-पुकार मची थी. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और सीएमओ ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घायलों में दो बच्चे, एक महिला और पुरुष शामिल हैं. इसमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया- पुलिस

पीलीभीत पुलिस ने बताया कि सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा मौके पर पुहंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे में मृत पांचों व्यक्तियों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हरदोई-सितारगंज हाईवे पर हादसे के कुछ देर बाद यातायात सुचारू चालू कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है.