‘सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो’; डिप्टी CM केशव मौर्य ने प्रयागराज DM को दी नसीहत
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेले की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों में कुछ खामियां पाईं. इसको लेकर वह प्रयागराज के डीएम पर बिफर पड़े.और उन्हें "सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ने" की हिदायत दी.
प्रयागराज में 3 जनवरी से माघ मेला लगने जा रहा है. इस बीच शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अचानक से माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए संगम क्षेत्र पहुंचे गए. इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अब प्रयागराज डीएम को मेले की तैयारियों के मद्देनजर नसीहत देते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेले की व्यवस्था में कुछ खामियां पाईं. इसको लेकर वह प्रयागराज के डीएम पर बिफर पड़े. उन्होंने डीएम को “सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ने” की हिदायत दी. इस दौरान आसपास मौजूद अन्य लोग हंस पड़े. दरअसल, पिछले दिनों DM का सतुआ बाबा के बगल में बैठकर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया था. सतुआ बाबा UP सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे खास माने जाते हैं.
सबसे पहले संगम नोज पहुंची डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले संगम नोज पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने गंगाजल से आचमन किया और मां गंगा की पूजा अर्चना की. फिर उन्होंने माघ मेले के सकुशल और निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की भी मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से कामना की. साथ ही मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द सारी कमियों को दूर करने का दिशा निर्देश भी दिया.
हर मेला दिव्य और भव्य तरीके से हो रहा आयोजित-केशव मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद लगातार गंगा अविरल और निर्मल हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ मेला दिव्य और भव्य आयोजित हो रहा है.
प्रयागराज को लेकर सरकार कर रही ऐसी व्यवस्था
केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि प्रयागराज में कल्पवासी आराम से एक महीने तक रहकर अपनी साधना कर सकते हैं . उन्होंने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वह एक महीने कल्पवास नहीं कर सकते हैं तो यहां अल्पवास जरूर करें .
अखिलेश यादव के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया
हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर माघ मेले की कमियों को लेकर एक पोस्ट किया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में माघ मेले के लिए 30 करोड़ का बजट स्वीकृत होता था. लेकिन आज प्रदेश सरकार ने इस बजट को बढ़ाकर 3 गुना से ज्यादा 100 करोड रुपए कर दिया है.
