प्रयागराज: अपने ही लाल का क्यों ‘काल’ बना पिता? कुल्हाड़ी से काटकर ले ली बेटे की जिंदगी

प्रयागराज के सोरांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की तो उसने वारदात की हैरतंगेज कहानी बताई है. कहा कि उसने जमीन बेची थी और इसी बात को लेकर उनका बेटा आए दिन झगड़ा करता था. इसी गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से बेटे के ऊपर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक पिता ने खुद अपने ही हाथों अपने जवान बेटे की हत्या कर दी है. इस वारदात की सूचना मिलते ही जिले में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बेटे का शव कब्जे में लेकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, लेकिन आरोपी के बयान सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए.

मामला प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में अहिवीपुर गांव का है. इस गांव में रहने वाले आरोपी लालजी खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. जबकि उनका बेटा विनोद कोई काम नहीं करता था और पिता की कमाई पर ही आश्रित था. लालजी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपनी जमीन का एक हिस्सा बेच दिया. इस बात को लेकर उनका बेटा विनोद आए दिन घर में झगड़ा करता था. लालजी के मुताबिक घटना के दिन भी विनोद इसी मुद्दे पर उनके साथ झगड़ा कर रहा था और उनकी कॉलर पकड़ ली.

नशे की हालत में दिया वारदात को अंजाम

इसी गुस्से में उन्होंने पहले उसे धक्का मारकर दूर किया और फिर पास में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर विनोद के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिए. लालजी ने बताया कि चूंकि वारदात के समय वह खुद नशे में था, इसलिए उसे उस समय तो समझ में नहीं आया, लेकिन नशा टूटने पर उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. उधर, पड़ोसियों ने बताया कि अचानक से लालजी के घर में चींखपुकार सुनकर काफी लोग जमा हो गए थे. उस समय स्थिति को देखकर लोगों ने बीच बचाव की कोशिश भी की, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

पड़ोसियों की ही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह जख्मी विनोद को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.