बिजली कटने पर अभ्यर्थियों का हंगामा, एक केंद्र पर CGL परीक्षा की तीसरी पाली रद्द

प्रयागराज में SSC CGL परीक्षा के दौरान एक केंद्र पर बिजली गुल हो गई. चूंकि परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी, इसलिए परीक्षार्थी भड़क गए. गुस्साए छात्रों ने इस पर हंगामा किया. इसके चलते एक परीक्षा केंद्र पर तीसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई. एसएससी अब इस पाली की परीक्षा किसी और दिन आयोजित करेगा.

पावर कट के कारण SSC CGL परीक्षा की शिफ्ट रद्द

प्रयागराज में SSC CGL परीक्षा के दौरान बिजली कटौती के कारण हंगामा देखने को मिला. झूंसी के एक परीक्षा केंद्र में बिजली जाने से अभ्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा. करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक अफरा-तफरी मची रही. पुलिस और SSC अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत किया. वहीं, भारी हंगामे और बिजली कटने के कारण एक सेंटर पर तीसरी शिफ्ट रद्द करनी पड़ी.

यह घटना यूनिवर्सल डिजिटल ज़ोन, मयापुरी छत्तनाग रोड, झूंसी में हुई. दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवार, जो सुबह 11:45 बजे से 12:45 बजे तक परीक्षा दे रहे थे, बिजली जाने के समय प्रभावित हुए. नाराज उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया. परीक्षा कक्ष से बाहर निकलकर केंद्र का गेट अंदर से बंद कर दिया, जिससे तीसरी शिफ्ट के उम्मीदवार प्रवेश नहीं कर सके. बाद में तीसरी शिफ्ट रद्द कर दी गई.

सेंटर गेट बंद कर एक घंटे तक काटा बवाल

बिजली कटने की घटना दूसरी पाली के आखिर में हुई. बिजली गुल होने के तुरंत बाद अभ्यार्थी परीक्षा दोबारा कराने की मांग करने लगे. इस दौरान अभ्यार्थी अपनी-अपनी सीटों से उठकर कमरे से बाहर आ गए. सेंटर परिसर में जमकर नारेबाजी शुरू हो गई, कुछ अभ्यार्थियों ने सेंटर का गेट बंद कर दिया, करीब एक घंटे से सब चलता रहा, जिससे तीसरी पाली के अभ्यार्थी सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकें.

एग्जाम सेंटर के प्रमुख ने क्या कुछ बताया?

यूनिवर्सल डिजिटल ज़ोन के केंद्र प्रमुख रोहित सिंह ने बताया कि एग्जाम सेंटर में बिजली की कोई दिक्कत नहीं थी, हमारे पास पूरी तरह से पावर बैकअप था. समस्या केवल पांच मिनट के लिए था जो कि सर्वर से संबंधित थी. प्रभावित उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद कुछ अभ्यार्थियों ने फिर भी हंगामा किया.

SSC सेंट्रल रीजन ऑफिस ने रद्द की परीक्षा

स्थानीय पुलिस और SSC अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर हंगामे को शांत किया. SSC सेंट्रल रीजन ऑफिस ने तीसरी शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. दूसरी शिफ्ट के प्रभावित उम्मीदवारों की परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाएगी, और उन्हें दोबारा परीक्षा के बारे में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा.