संगम स्नान के साथ उठाएं पर्यटन स्थलों का लुफ्त, शुरू होगी ‘हॉप ऑन-हॉप ऑफ’ बस सेवा; जानें क्या होगा फायदा
प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब प्रशासन की तरफ से उन्हें हॉप ऑन-हॉप ऑफ' बस की सुविधा दी जाएगी. कई बार दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को सही ट्रांसपोर्ट की जानकारी नहीं होने की वजह से वो यहां के दूसरे पर्यटक स्थलों पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में इस बस की सुविधा से वो दूसरे पर्यटक स्थलों का भी लुत्फ ले सकेंगे.

प्रयागराज महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के बाद अब संगम क्षेत्र में हर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं. यहां आने वाले देश और दुनिया से पर्यटकों की संख्या में बढ़त के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पहली बार होप ऑन होप ऑफ बस सेवा की शुरुआत करेगी.
कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने कहा कि बदलती परिस्थितियों बदलती परिस्थितियों की वजह से पर्यटक संगम पहुंचने के बाद जिले के दूसरे पर्यटन स्थलों का भी घूमने के लिए जाना चाहते हैं. लेकिन, इसके लिए सभी सुविधाओं से संपन्न सरकारी आवागमन सेवा उपलब्ध न होने की वजह से पर्यटकों को उनकी यात्राएं पूरी करने में कई बार मुश्किलें आती हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संगम से इन अलग-अलग पर्यटन स्थलों के लिए यह नई सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है. इसको अब प्रशासन की तरफ से भी स्वीकार कर लिया गया है.
घूमने के लिए गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है. यह भी फैसला किया गया है कि संगम क्षेत्र के मुख्य पर्यटन स्थलों में भ्रमण के लिए गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. इन गोल्फ कार्ड की संख्या को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है. अब इसको स्वीकार करने के बाद अब इसके लिए अलग-अलग एजेंसियों को आमंत्रित किया जाएगा जो इस सुविधा का लाभ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगी.
संगम में आने वाले पर्यटकों के आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए 2 किमी० चेकर्ड प्लेट मार्ग बनाये जाने के प्रस्ताव को भी बाढ़ के समय छोड़कर बाकी के समय के लिए बनाया जाएगा. इसी क्रम में मेला क्षेत्र मे पेयजल व्यवस्था, ड्रेनेज और लाइटिंग को सही तरीके से बनाए रखने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है.



