यूट्यूब पर सीखा लॉक तोड़ने का तरीका, पलक झपकते चुराकर नेपाल में बेचते थे बाइक; ऐसे पकड़े गए 2 शातिर चोर
गोरखपुर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से छह से अधिक बाइकें बरामद की हैं. इनमें एक आरोपी इंटरमीडिएट का छात्र है, जबकि दूसरा पान की दुकान चलाता था और यूट्यूब चैनल भी संचालित करता था. ये चोर बाइकें चोरी कर नेपाल भेजते थे.

उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर की पुलिस ने दो वाहन चोरों को अरेस्ट किया है. इनमें एक एक इंटरमीडिएट का छात्र है तो दूसरा शहर में ही पान की दुकान करता है. पुलिस ने इन दोनों चोरों के पास से आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में पत चला है कि इन चोरों ने बीते एक साल में ही दर्जन भर से अधिक वाहनों को चोरी किया और नेपाल में ले जाकर बेच दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर गोरखपुर पुलिस ने शहर से लेकर नेपाल तक मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक इन चोरों की पहचान सिद्धार्थ नगर में लोटन अमहट निवासी संजय मौर्य और राम नारायण चौरसिया के रूप में हुई हैं. राम नारायण चौरसिया शहर में पान की दुकान करता था और एक यूट्यूब चैनल भी चलाता था. इसके अलावा वह संजय द्वारा चुराई गई बाइकों को गोरखपुर से नेपाल भेजने और वहां पर उसका सौदा कराने का भी काम करता था. जबकि संजय दिन भर शहर में इधर से उधर घूमकर रैकी करता और मौका मिलते ही बाइक का लॉक तोड़ कर चोरी कर लेता था.
दो साल से कर रहा था वारदात
पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह इंटरमीडिएट में पढ़ाई तो कर रहा है, लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता. चूंकि उसके मंहगे शौक हैं, इसलिए वह इन शौक की पूर्ति के लिए बाइक चोरी करता है. उसने बताया कि दो साल पहले उसके मन में बाइक चोरी का आइडिया आया था. उस समय उसने यूट्यूब पर बाइक का लॉक तोड़ने का तरीका सीखा और शहर में एक के बाद एक वारदात करने शुरू कर दिए. उसने बीते तीन महीने में 11 स्थानों से बाइक चोरी की निशानदेही कराई है. इसमें से एक बुलेट समेत 7 बाइक पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर ली है.
ऐसे करते थे वारदात
पुलिस की पूछताछ में संजय ने बताया कि वह पहले रैकी करता था. इसके बाद वह चुपके से बाइक पर जाकर बैठता और झटके से लॉक तोड़ कर बाइक उड़ा लेता था. फिर सुरक्षित ठिकाने पर ले जाकर वह नंबर प्लेट बदलता और अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़े भी चेंज कर लेता था. इसके बाद उसके साथी राम नारायन चौरसिया का काम शुरू होता था. वह बाइक को नेपाल भेजने और ग्राहक तलाश कर बेचने का काम करता था. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है.



