दिल्ली में ई-रिक्शा चुराया, बुलंदशहर में काटकर बेचने की फिराक में था बेटा; तभी पहुंचे पिता ने कराया अरेस्ट

दिल्ली में ई-रिक्शा चोरी कर बुलंदशहर में उसे काटने का प्रयास कर रहे एक युवक को उसके पिता ने ही अरेस्ट करा दिया है. पिता की इस सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. बुजुर्ग पिता ने बताया कि उनका बेटा नशा करता है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे को अरेस्ट करा दिया है. जुर्म के खिलाफ इस पिता द्वारा उठाए कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति के बेटे ने दिल्ली में ई-रिक्शा चुराकर बुलंदशहर ले आया था और यहां जंगल में उसे काटकर बेचने की कोशिश कर रहा था. पिता ने उसे ऐसा करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और थाने लाकर उसे पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मामला बुलंदशहर के शाहपूर कला गांव में शनिवार की शाम का है. यहां रहने वाले बुजुर्ग महिलाल को किसी ने बताया कि उनका बेटा दीपचंद गांव के पास जंगल में एक ई-रिक्शा को काटकर पुर्जे-पुर्जे अलग कर रहा है. यह सुनकर महिलाल हैरान हो गए. उन्हें आभाष हो गया कि उनके बेटो ने कहीं से ई-रिक्शा चोरी कर यहां लाया और उसे काटकर बेचने की फिराक में है. वह तुरंत अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया.

कबाड़ में बेचने वाला था पुर्जे

पहले महिलाल ने दीपचंद से खुद पूछताछ की, लेकिन जब उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस की पूछताछ में दीपचंद ने बताया कि वह नशा करता है और नशे का सामान जुटाने के लिए ही वह चोरी करता है. उसने पुलिस को बताया कि यह ई-रिक्शा उसने दिल्ली के आनंद विहार से चुराया था और अब यहां लाकर उसके पुर्जे कबाड़ में बेचने के लिए काट रहा था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा के पुर्जे बरामद कर लिए हैं.

पुलिस ने पहुंचाया जेल

पूछताछ में पूरा मामला साफ होने के बाद पुलिस ने आरोपी दीपचंद को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी दीपचंद पुराना अपराधी है. उसके खिलाफ पुलिस ने अब तक तीन मुकदमे ट्रेस कर लिए हैं. वहीं अन्य थानों में उसके खिलाफ दर्ज उसके क्राइम रिकार्ड की पड़ताल कराई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए उसके पिता को भी सराहना की है.