कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए आई थी…. शादी का वादा, जंगल में दोस्त के साथ मिलकर फुल्की बेचने वाले शख्स ने युवती से किया रेप
यूपी के गोरखपुर में युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देवरिया से आई थी. यहां पर उसकी मुलाकात फुल्की बेचने वाले एक युवक से होती है. युवक-युवती पर जान लुटाने लगता है और भरोसा दिलाता है उसे युवती से प्यार हो गया है. युवक जल्द ही उससे शादी करेगा.

प्यार भरोसे नींव पर टिका हुआ मसला है…. ऐसे में या तो भरोसा करके रिश्ते में आगे बढ़ा जा सकता है या फिर नहीं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्यार में धोखा देने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर देवरिया जिले की रहने वाली युवती को हमीरपुर जिले के एक युवक से प्यार हो गया. गोरखनाथ क्षेत्र में फुल्की बेचने का काम करता है. उसने युवती को झांसा दिया और किसी तरह से अपने प्यार के जाल में फंसाया.
युवती का आरोप है कि शख्स ने शादी का भरोसा दिलाने के लिए युवती से मंदिर में सगाई कर ली और फिर उसका शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं एक दिन जंगल में अपने दोस्त के साथ मिलकर रेप किया है. शख्स ने युवती का मोबाइल फोन छीन लिया और उससे 6 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. युवक ने उससे 5 लाख रुपये की डिमांड की है और कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करती है तो उसे जान से मार देगा.
शादी के लिए ले जाकर जंगल में किया रेप
युवती गोरखनाथ क्षेत्र में रहती है और ग्रेजुएशन करने के बाद वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वहीं इसकी मुलाकात इस फुल्की बेचने वाले से हुई. युवक ने उसे भरोसा दिलाया कि वो उससे बहुत प्यार करता है और वो इससे शादी करेगा. युवती को भरोसा दिलाने के लिए उसने मंदिर में सगाई भी कर ली
सगाई के बाद वो युवती को अपने शहर हमीरपुर ले गया. वहां पर उसने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया. कुछ समय बाद दोनों वापस लौट आए. युवक ने फिर एक दिन युवती को शादी के लिए बुढ़िया माई मंदिर में अपने साथ लेकर गया. वहां पर उसने युवती के साथ शादी तो नहीं की लेकिन, अपने दोस्त के साथ युवती से रेप किया और उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया.
आरोपी बॉयफ्रेंड युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड के बारे में जानता था. उसने युवती की कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियों शेयर कीं, जो आपत्तिजनक थीं. अब युवती से 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. युवती ने सीओ कार्यालय में पहुंचकर इस बारे में प्रार्थना पत्र दिया और मदद की गुहार लगाई है.



