नोएडा: इधर कांवड़ लेकर गया था पति, उधर पत्नी किसी और के साथ हुई फरार
यूपी के नोएडा में एक ओर पति कांवड़ यात्रा पर गया हुआ था वहीं दूसरी ओर पत्नी किसी और युवक के साथ ससुराल छोड़कर चली गई. पत्नी के घर से जाने की बात सुनकर कांवड़ यात्रा से अंकित आनन-फानन में वापस लौट आया. उसने पहले खुद से पत्नी का पता लगाने की कोशिश की, उसके बाद मदद के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा.

शादी, प्यार और रिश्तों में धोखे की खबरें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है, जहां पत्नी के किसी और के साथ चले जाने की बात को लेकर परेशान पति ने सुसाइड कर लिया. अंकित नाम का शख्स सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर गया हुआ था. तभी घरवालों की तरफ से उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी किसी और के साथ चली गई है.
इस खबर को सुनकर परेशान अंकित कांवड़ यात्रा को छोड़कर घर वापस आता है. घर पर पत्नी को न देखकर वो निराश हो जाता है और घरवालों के साथ पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के लिए जाता है. पत्नी का कुछ पता नहीं चलता है. घरवालों का आरोप है कि पुलिस की तरफ से सही तरीके से जांच नहीं करने की वजह से युवक पत्नी को वापस पाने की आशा पूरी तरह से खो देता है और भयानक कदम उठा लिया और अपनी जान दे दी.
शादी को 4 महीने भी नहीं हुए थे
अंकित की शादी को अभी चार महीने भी नहीं हुए थे. अंकित की उम्र 26 साल थी. वो अपनी शादी से बहुत खुश था. महादेव को जल चढ़ाने की इच्छा लेकर सावन के महीने में वो कांवड़ की यात्रा पर गया. लेकिन, पत्नी के किसी और के साथ जाने की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वो बिना देरी किए वापस लौट आया.
घर से बहू के जाने की बात से अंकित के घरवाले भी बहुत परेशान थे, लेकिन अंकित पर इस बात का गहरा असर पड़ा. वो बची-खुची आस लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने उसे 72 घंटे में उसकी पत्नी को खोज निकालने की बात कही, लेकिन ये समय भी बीत गया और पुलिस अंकित की पत्नी को नहीं खोज पाई. ऐसे में निराश अंकित ने सुसाइड कर लिया. अंकित की मौत के बाद उसके घरवालों की मांग है कि अंकित की पत्नी का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए.



