पांच महीने पहले काटा था स्ट्रीट डॉग, फिर भौंका तो मार दी गोली… प्रयागराज में टीचर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक टीचर ने स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी. स्ट्रीट डॉग की गोली लगने से मौत हो गई. टीचर ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई. टीचर के मुताबिक, एक बार वो कुत्ता पहले भी उसे काट चुका है, ऐसे में दोबारा जब कुत्ता उसकी तरफ आया तो वो डर गया.
सुप्रीम कोर्ट में स्ट्रीट डॉग को लेकर दिए गए फैसले के बाद इस मुद्दे पर हर जगह चर्चा हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्ट्रीट डॉग से एक टीचर को एक स्ट्रीट डॉग को गोली मारना महंगा पड़ गया. एक स्ट्रीट डॉग को एक टीचर ने दौड़ा लिया जिसकी प्रतिक्रिया में टीचर ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से डॉग पर फायरिंग कर दी. स्ट्रीट डॉग ने मौके पर दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डर की वजह से चलाई गोली
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने टीचर ओमकार सिंह ने एक स्ट्रीट डॉग पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यहां के देवप्रयागम कॉलोनी में रहने वाले टीचर ओमकार ने कहा कि वो जिस समय अपने घर से बाजार जा रहे थे उसी समय घर के सामने एक स्ट्रीट डॉग ने भौंकना शुरू कर दिया. ऐसे में टीचर डर गया. डर की वजह से वो तुरंत अपने घर गया और घर में रखी पिता की डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक से स्ट्रीट डॉग पर फायरिंग कर दी. ओमकार के मुताबिक, करीब पांच महीने पहले उसी कुत्ते ने ओमकार सिंह को काट लिया था. शिक्षक ने घर से बंदूक लाकर फायरिंग कर दी. गोली लगने से जहां कुत्ते की मौत हो गई वहीं पास खड़ी एक गाय जख्मी हो गई.
गोली मारने के बाद टीचर गया जेल
स्ट्रीट डॉग को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए फैसले के बाद आक्रोशित पेट लवर्स को जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए. रक्षा एनजीओ की वंशिका गुप्ता ने मामले में ओंकार सिंह के खिलाफ एनिमल क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत पुलिस में एफ आई आर दर्ज करा दी.
वंशिका गुप्ता ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने और घायल गाय इलाज कराने की मांग करते हुए थाने में केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी धूमनगंज अमरनाथ राय ने कहा कि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई 01 बन्दूक DBBL 12 बोर बरामद की गयी. ओंकार के पिता के नाम पर बंदूक है, जिसका लाइसेंस निरस्त करवाया जाएगा.