प्रयागराज से होकर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत, दिवाली तक हो सकती है शुरुआत

संगम नगरी प्रयागराज को रेलवे की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. अब देश की पहली स्लीपर वन्देभारत ट्रेन प्रयागराज से भी होकर गुजरेगी. रेलवे के इस फैसले के चलते यहां के यात्रियों को आवाजाही की लग्जरी सुविधा मिलने वाली है.

प्रयागराज से होकर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन Image Credit:

देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन यूपी के प्रयागराज से भी होकर गुजरेगी. इसकी शुरुआत दिवाली के आसपास हो सकती है. इससे न केवल प्रयागराज से दिल्ली या पटना जाने वाले यात्रियों को कम समय लगेगा बल्कि उनकी यात्रा पहले से कहीं आसान हो जाएगी.

दिवाली से हो सकती है शुरुआत

सूत्रों के मुताबिक रेलवे दिवाली से पहले देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. ये ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इसके बीच में पड़ने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज एवं कानपुर सेंट्रल प्लेटफार्मों पर स्टॉपेज रखने की तैयारी है.

होगा इतना किराया

वहीं किराये की बात करें तो इस हाईस्पीड ट्रेन का राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले किराया 10 से 15 फीसदी तक अधिक हो सकता है. ये ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले दिल्ली पहुंचने में समय भी थोड़ा कम लेगी. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है. वही इस ट्रेन में सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक डोर और फायर सेफ्टी सिस्टम के साथ विजुअल डिस्प्ले की भी सुविधा देखने को मिलेगी.

राजधानी एक्सप्रेस से कम समय में पूरा करेगी सफर

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को पटना से रात में करीब 8:00 बजे चलेगी. ये ट्रेन सुबह 7:30 बजे के आसपास नई दिल्ली पहुंच जाएगी. वहीं राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली पहुंचने में साढ़े 12 घंटे का समय लगता है, जबकि स्लीपर वंदे भारत इस सफर को महज 11 घंटे 40 मिनट में ही पूरा कर लेगी.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को ट्रैवलिंग के नए विकल्प मिलेंगे. इसके साथ ही वे अपने सफर को आसानी से और कम समय में पूरा कर पाएंगे. जिससे उनकी आवाजाही की सुविधा बढ़ने वाली है.