राजभर की बिगड़ी तबीयत तो खुद अस्पताल लेकर पहुंचे ब्रजेश पाठक, अब ये है हेल्थ अपडेट

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें तुरंत लखनऊ के गोमती नगर स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचाया. उन्हें ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी शिकायत थी. उनका डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने हेल्थ बुलिटेन जारी किया है.