रायबरेली: भैंस चराने गई थी… तीन युवकों ने मेंटली चैंलेंज्ड युवती को दबोचा, फिर किया गैंग रेप
रायबरेली में एक युवती भैंस चराने के लिए गई हुई थी. वहां तीन युवक बैठे थे. युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है. तीनों युवकों ने युवती को दबोच लिया और बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तीन लोगों ने एक युवती के साथ गैंगरेप किया. दरिंदों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को अपनी अपनी हवस का शिकार बनाया. ऐसी युवती जिसे नहीं पता उसके साथ किस तरह की घिनौनी वारदात का अंजाम दिया जा रहा है. तीनों लोगों ने युवती के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया.
ये मामला रायबरेली जिले के जगतपुर का है. यहां की रहने वाली 26 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती भैंस चराने के लिए गई हुई थी. तभी गांव के ही रहने वाले तीन युवकों वहां मौजूद थे. उन्होंने मौका देखा कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं है. फिर, उन्होंने युवती को दबोच लिया.
बारी-बारी से तीन युवकों ने किया रेप
खुद के साथ असहजता होता महसूस कर युवती ने चिल्लाने और रोने लगी. लेकिन, तीनों युवकों ने उसकी एक न सुनी और बारी-बारी से उसके साथ रेप कर डाला. गैंगरेप के बाद युवती की हालत बहुत खराब हो गई और वो बुरी हालत में किसी तरह घर पहुंची. युवती की हालत देखकर घरवाले घबरा गए. घरवालों ने युवती से पूछा, तो पीड़िता ने पूरी घटना घरवालों को बताई. फिर घरवाले पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी गई.
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गैंगरेप से मामला जुड़ा होने पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसे मेडिकल के लिए भेजा. वहीं पूरे मामले में केस दर्ज करने के कुछ ही घण्टो में एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
सीओ डलमऊ अरुण कुमार ने बताया कि ही 28 जुलाई की शाम को पीड़िता भैंस चराने गई थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है उसके साथ तीन युवकों ने रेप किया है. एक आरोपी को इस प्रकरण में देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. मेडिकल जांच आने के बाद पुलिस के पास और भी पुख्ता सबूत इकट्ठा हो जाएंगे.



