दिवाली पर SUV से RLD विधायक की आतिशबाजी, लोग बोलें- सत्ता का नशा है या फिर घमंड
एमएलसी योगेश नौहवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, वह SUV पर खड़े होकर आतिशबाजी कर रहे हैं. विधायक के इस हरकत की सोशल मीडिया यूजर्स खूब आलोचना कर रहे हैं.

दीपावली के मौके पर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के एमएलसी योगेश नौहवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह चलती हुई SUV पर हाथ में गन शॉट पकड़कर आतिशबाजी कर रहे हैं. फिलहाल, ये वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग एमएलसी योगेश नौहवार के इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं.
एमएलसी योगेश नौहवार का चलती गाड़ी पर आतिशबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोगों का कहना है कि क्या इस प्रकार से आतिशबाजी करना सही है. ये सत्ता का है नशा या फिर किसी और चीज का घमंड. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो ये जवाबदेही किसकी होती है.
खुद एमएलसी योगेश नौहवार वीडियो किया था शेयर
बता दें कि ये वीडियो खुद एमएलसी योगेश नौहवार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को अपने व्यवहार के प्रति गंभीर होना चाहिए. इस तरह की हरकतें जिम्मेदार पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देती है.
राष्ट्रपति के मथुरा दौरे पर भी चर्चा में आए थे
योगेश नौहवार पिछले महीने राष्ट्रपति के मथुरा दौरे के वक्त भी चर्चा में आए थे. दरअसल, जब वे मथुरा में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रहे थे तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया था. इसके चलते पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक का वीडियो भी सामने आया था.
पुलिस ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया था कार्यक्रम स्थल
दरअसल, राष्ट्रपति के मथुरा दौरे के चलते शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम थे. महामहिम के काफिले वाले रास्ते पर किसी अन्य की गाड़ी जाने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा कारणों से एमएलसी की गाड़ी रुकवा दी थी, जिसपर योगेश नौहवार बिफर पड़े थे. इसके बाद पुलिस ने खुद उन्हें अपनी गाड़ी से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया था.