कहीं पूरा परिवार खत्म, तो कहीं पति की हत्या, एक हफ्ते में रिश्तों के कत्ल की 5 दर्दभरी कहानी

उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के दौरान 5 दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं. कहीं कोई अपने पूरे परिवार को मौत के घात उतार दे रहा है, तो कहीं पर झूठी शान और इज्जत के लिए परिवार अपनी ही संतानों के जीवन का गला घोंट रही है. पहले इक्का-दुक्का इस तरह की घटनाएं सामने आती थीं. लेकिन इस तरह के मामले लगातार सामने आने का सिलसिला चल पड़ा है.

एक हफ्ते में रिश्तों के कत्ल की 5 दर्दभरी कहानी

यूपी में यह हफ्ता बेहद डरावना और सनसनी फैलाने वाला रहा. इस दौरान रिश्तों के कत्ल की एक नहीं, दो नहीं कुल 5 दर्दभरी कहानी सामने आई है. ऐसा नहीं है कि इस तरीके की घटनाएं पहली बार सामने आई हैं. यह एक पैटर्न बन गया. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं. कहीं कोई अपने पूरे परिवार को मौत के घात उतार दे रहा है तो कहीं पत्नी ही पति की असली कातिल निकल रही है.

ऐसी भी घटनाओं की भरमार देखने को मिल रही हैं, जहां अपनी झूठी शान और इज्जत के लिए परिवारों ने अपनी ही संतानों के जीवन का गला घोंट दिया. ये सभी घटनाएं भले अलग-अलग हैं, लेकिन इसमें एक चीज कॉमन है रिश्तों का कत्ल. आइए जानते रिश्तों का गला घोंटने वाली इस हफ्ते की ये 5 दर्दनाक कहानियां.

पत्नी ने दिया ताना तो पति ने उठा लिया खौफनाक कदम

पहली घटना एटा में एक दवा कारोबारी ने अपनी मां-बाप-पत्नी और बेटी की 19 जनवरी यानी सोमवार को हत्या कर दिया. दरअसल, बेटी की शादी पर 4 लाख रुपये का इंतजाम न हो पाने के कारण पत्नी ने उसके ऊपर तंज कसा था. इससे नाराज होकर शख्स ने पहले पत्नी और बेटी. फिर मां और बाप की हत्या कर दी. गिरफ्तारी के बाद से आरोपी जेल में गुमसुम है. किसी से कोई बात नहीं कर रहा है. स्पेशल बैरक में रखे गए आरोपी की डॉक्टर काउंसलिंग कर रहे हैं. वह कोई गलत कदम ना उठा ले इसलिए उसके साथ में हर वक्त कारागार पुलिसकर्मी रहते हैं.

सहारनपुर की यह कहानी सुन रूह कांप जाएगी

सहारनपुर के सरसावा में 20 जनवरी यानी मंगलवार को अमीन अशोक ने भी मां, पत्नी और दो बेटों की गोली मारकर जान ले ली. उसने इसके लिए वाटर प्यूरिफायर में बेहोशी की दवा मिलाई. जब सब सो गए तो एक-एक करके सबके सिर में गोली मार दी थी. फिर बहन को वॉयस नोट भेजा कि मुझसे गलती हो गई. इसके बाद गोली मारकर खुद को भी खत्म कर लिया. अशोक डिप्रेशन में था और उसका इलाज चल रहा था. वह हर बार किसी अनजाने साये की बात करता था. अशोक के पिता की भी रिटायरमेंट से एक दिन पहले संदिग्ध मौत हुई थी. इसके बाद अशोक को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी.

3 भाइयों ने बहन और उसके प्रेमी को मार डाला

मुरादाबाद में अपनी झूठी शान और इज्जत के चक्कर में अपनी ही फूल सी बेटी की जान ले ली. यहां एक टीचर और उसके प्रेमी की 3 भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी. दोनों की लाश गांव के मंदिर के पीछे खेत में दफना दिया. पुलिस ने बुधवार यानी 21 जनवरी की रात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों शव बाहर निकलवाए. मामला अलग-अलग समुदाय का है. पुलिस ने प्रेमी के पिता की शिकायत पर टीचर के भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है. एक भाई फरार है. यह घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र की है.

पत्नी ने प्रेमी से करा दी पति की हत्या

लखनऊ में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या प्रेमी से करा दिया. महिला के कहने पर प्रेमी ने उसके पति को शराब पिलाई. इसके बाद रायबरेली रोड पर शहीद पथ अंडर पास के नीचे चलती बाइक से गला रेत दिया. हत्यारे रामतीर्थ को स्थानीय लोगों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामतीर्थ की कॉल डिटेल निकाली. तब उसके और महिला के प्रेम संबंध के बारे में पुलिस को जानकारी हुई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया. घटना मंगलवार रात की चिरैया बाग अंडर पास की है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है.

बेटों संग मिलकर पति को मार डाला

लखनऊ में ही पत्नी ने बेटों संग मिलकर पति का सिर कूचकर हत्या कर दी. उसका शव घर से करीब 1 किमी दूर गड्‌ढे में पड़ा मिला. मंगलवार सुबह लोगों ने शव देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 50 साल के अर्जुन पाल के रूप में की. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर उसकी पत्नी और बेटों को हिरासत में लिया है. उसका आरोप है कि भाई की पत्नी और बेटों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या की है. इसे हादसा दिखाने के लिए लाश को गड्ढे में फेंक दिया. घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र के खड़ता गांव की है.