पति के सामने ही BF से करती थी बात, बनाना चाहती थी घर जमाई; सहारनपुर में सौरभ की सुसाइड से हड़कंप

सहारनपुर में अपनी पत्नी से प्रताड़ित सौरभ नामक युवक ने सुसाइड कर लिया है. आरोप है कि पत्नी शालू अपने प्रेमी से सौरभ के सामने ही बात करती थी और उसे अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर घर जमाई बनने के लिए दबाव देती थी. वहीं सौरभ इसका विरोध करता था तो जान से मारने की धमकी देती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

पत्नी के प्रेम प्रसंग की वजह से एक और सौरभ को सुसाइड करना पड़ा है. आरोप है कि पत्नी शालू सौरभ के सामने ही अपने बॉयफ्रेंड से बात करती थी. यही नहीं, वह सौरभ पर पैत्रिक संपत्ति को बेचकर उसके मायके में ही घर जमाई बनकर रहने के लिए दबाव बना रही थी. वहीं मना करने पर वह तरह तरह से उसे प्रताड़ित करती थी. रोज रोज की इस प्रताड़ना से तंग आकर सौरभ ने शनिवार को अपने ही घर में फांसी लगा लिया. यह घटना उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मंडी कोतवाली क्षेत्र में श्यामपुरी मोहल्ले का है.

सौरभ का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सौरभ के परिजनों ने इस घटना के लिए उसकी पत्नी और उसकी सास के अलावा उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति के सामने ही करती थी बॉयफ्रेंड से बात

सौरभ के परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि सौरभ की पत्नी शालू का एक लड़के के साथ अवैध संबंध था. वह ना केवल पति के सामने ही उससे बात करती थी, बल्कि कई बार वह अपने बॉयफ्रेंड को घर में भी बुला लेती थी. इस बात को लेकर शालू और सौरभ के बीच कई बार झगड़े हुए. इसके अलावा पत्नी शालू और उसकी मां सौरभ पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वह अपने हिस्से की प्रॉपर्टी बेचकर उनके साथ घर जमाई बनकर रहे. इसके लिए सौरभ ने मना कर दिया तो शालू और उसकी मां उसे लगातार टॉर्चर करने लगे थे.

पत्नी के बॉयफ्रेंड दी थी धमकी

परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों शालू के बॉयफ्रेंड ने सौरभ को जान से मारने की धमकी दी थी. सौरभ ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे परेशान होकर सौरभ ने शनिवार को फांसी लगा लिया. पुलिस के मुताबिक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से कराई जा रही है. इसके लिए सौरभ और शालू के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सौरभ की शादी 5 साल पहले हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी है.