‘हिंदू धर्म में भी आतंकी’, वीडियो वायरल होने पर नपे देवबंद SHO; SSP ने किया लाइन हाजिर
सहारनपुर में देवबंद थाने के SHO नरेंद्र शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे है कि हिंदू धर्म में भी आतंकी होते हैं. नक्सली हिंदू धर्म के होते हैं. उन्होंने सफाई देते हुए वीडियो को एडिटेड बताया. इस बीच SSP ने SHO को देवबंद थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है.
सहारनपुर के देवबंद थाने के SHO नरेंद्र शर्मा मुश्किलों में फंस गए हैं. नरेंद्र शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा ‘आतंक का कोई धर्म नहीं होता, हिंदू धर्म में भी आतंकी होते हैं’. वहीं, इसपर लोगों का सोशल मीडिया पर आक्रोश बढ़ने लगा. इंस्पेक्टर ने इसे एडिटेड बताकर छवि खराब करने की साजिश करार दिया. जबकि अब उन्हें थाने से हटा दिया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह विवादों में आ गया. इंस्पेक्टर अपने बयान में कहते नजर आ रहे हैं कि ‘नक्सली हिंदू धर्म के होते हैं, कई आतंकवादी नेवी और आर्मी में पकड़े गए हैं.’ इसपर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू की और बाद में SSP ने SHO नरेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया, जिससे यह मामला और गरमा गया.
देवबंद SHO ने वीडियो में क्या कुछ कहा?
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा अपने कथित वीडियो यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब से उन्होंने देवबंद थाने का कार्यभार संभाला है, उन्हें पूरी जानकारी है कि कौन व्यक्ति शांति भंग कर सकता है और कौन नहीं. मैं ईश्वर को हाजिर-नाज़िर मानकर काम करता हूं. अगर मैं गलत करूंगा, तो खुद फंस जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, गलत काम करने वाला किसी भी धर्म का हो सकता है. हिंदू धर्म में भी आतंकी होते हैं. नक्सली हिंदू धर्म के होते हैं, कई आतंकवादी नेवी और आर्मी में पकड़े गए हैं, पंजाब में भी हिंदू आतंकवादी सामने आए हैं. इसलिए यह सोचना गलत है कि सिर्फ मुसलमान ही आतंकवादी होता है.
वीडियो को एडिट कर अपलोड कर दिया गया
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए. इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे एडिटेड बताया और कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए कुछ लोगों ने इस को एडिट किया. नरेंद्र शर्मा ने सफाई दी कि यह वीडियो शांति समिति की बैठक का है, जिसमें वे लोगों को समझा रहे थे.
उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति ने वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों. वहीं, अब विभागीय कार्यवाई शुरू हो गई है. SSP आशीष तिवारी ने SHO को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है.
