सहारनपुर का स्पाइडर मैन! बाजार में महिलाओं को डराकर बनाता था Reels; अब पहुंच गया जेल

सहारनपुर के देवबंद में एक युवक को स्पाइडर-मैन का मुखौटा पहनकर स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया. वह सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करके रील बनाता था, जिससे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अफरा-तफरी मच जाती थी. पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

युवक को स्पाइडर-मैन का स्टंट करना पड़ा भारी Image Credit:

सहारनपुर के देवबंद में एक स्पाइडर-मैन स्टंटबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक स्टंट करके रील बनाता था. भीड़ इकट्ठा होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता था. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान तुषार कुमार पुत्र नरेश कुमार के रुप में हुई है. वह सहारनपुर के थाना देवबंद स्थित कायस्थवाड़ा मोहल्ले का रहने वाला है. तुषार सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करना चाहता था, जिसके लिए मीना बाजार में स्टंट करता था. इससे बाजार में अव्यवस्था फैला जाता था.

महिलाओं के बीच अचानक स्टंट करने लगता था

पुलिस के अनुसार, युवक की हरकत से सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था फैल जाती थी और लोग घबराने लगते थे. वह मीना बाजार में स्पाइडर मैन का मुखौटा लगाकर दीवारों और खंभों पर चढ़कर स्टंट करते हुए रील बनाता था. कभी भीड़-भाड़ में धुस जाता तो कभी महिलाओं के बीच जाकर अचानक स्टंट करने लगता था.

ये भी पढ़ें- घर से खींचकर बेरहमी से पीटा, फिर चाकुओं से गोदकर हिंदू युवक की हत्या; 8 आरोपी हिरासत में

मीना बाजार में रविवार को भी वह स्टंट करते नजर आया. इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद देवबंद पुलिस की मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने उसे थाने ले जकर पूछताछ भी की.

सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करना कानून का उल्लंघन

फिलहाल देवबंद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की स्टंटबाजी और रील बनाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है. पुलिस ने लोगों से अनुशासनहीन वीडियो न बनाने की अपील की है.