‘नाक रगड़ने को तैयार हूं…’, भगत सिंह पर दिए बयान पर विवाद के बीच बोले Imran Masood

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की भगत सिंह-हमास तुलना वाली टिप्पणी ने फिर से हंगामा मचा दिया. 24 अक्टूबर को पॉडकास्ट में इमरान मसूद ने कहा था कि भगत सिंह और हमास दोनों अपनी जमीन के लिए लड़ रहे थे. इसे BJP ने ‘राष्ट्रभक्तों का अपमान’ बताया. विवाद बढ़ने पर इमरान मसूद आज शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत संधू के घर पहुंचे और माफी मांगी. इमरान मसूद ने स्पष्ट किया कि मैंने कभी तुलना नहीं की… भगत सिंह शहीद-ए-आजम हैं, किसी से तौले नहीं जा सकते… मैं यहूदियों पर हमले का समर्थन नहीं करता, लेकिन फिलिस्तीन को रक्षा का अधिकार है.