कोई जाना चाहता है कनाडा तो कोई मांग रहा है संतान… कुछ ऐसी हैं कांवड़ियों की मन्नतें

कांवड़ लेकर महादेव को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से आने वाले शिव भक्तों की अलग-अलग मन्नतें हैं. कोई कनाडा में नौकरी और शादी करना चाहता है. तो किसी की संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हुई. वहीं कुछ कावड़िया स्वास्थ्य ठीक होने के लिए ऐसा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कैसी हैं कावड़ियों की मन्नतें.

कांवड़ ले जाने वाले शिवभक्तों की आस्था क्या है Image Credit:

सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. सावन महीने की शुरुआत के साथ ही आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर शिवभक्त कांवड़िये बाबा भोलेनाथ को मनाने के लिए कांवड़ ला रहे हैं. कोई अपनी बीमारी से परेशान है तो किसी को विदेश जाकर शादी करनी है. ऐसी ही मन्नतों के साथ शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बाबा भोलेनाथ उनकी प्रार्थना को सुनेंगे और मन्नत को पूरा करेंगे.

हरियाणा के सिरसा के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उसे दो साल पहले पैरालाइसिस का अटैक आया था. इसके बाद उसके एक हाथ और पांव में दिक्कत हो गई. हाथ और पांव की वजह से उसको चलने फिरने में भी काफी दिक्कत होती थी. उसके पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह इस बार उसके साथ हरिद्वार चले और बाबा से मन्नत मांगे कि वह उसको ठीक कर दें.

अगली बार लौटूं तो बीमारी दूर हो चुकी हो

फिर वह दोबारा हरिद्वार फिर से अपने कंधों पर जल लेकर आएगा. इसी मन्नत के साथ वह हरिद्वार पहुंचा. वहां से पहली बार आज जल लेकर वापसी सिरसा लौट रहा है. हरिद्वार से सिरसा की दूरी करीब साढ़े 500 किलोमीटर है. लेकिन, उसका कहना है कि भगवान भोलेनाथ ने उसकी इतनी शक्ति दी है उसको चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं है. इसके अलावा परिवार के लोगों ने भी उसको जाने से नहीं रोका. आज वह जल लेकर लौट रहा है इस उम्मीद के साथ कि अगली बार जब जल लेने के लिए जाएगा तो उसकी बीमारी दूर हो चुकी होगी.

शादी के लिए मांगी थी मन्नत

इसी युवक के साथ कांवड़ लेकर लौट रहे सिरसा के ही दूसरे कांवड़िये ने बताया कि 5 साल पहले उसने बाबा भोलेनाथ से अपनी शादी और बेटे के लिए मन्नत मांगी थी. भोलेनाथ ने उनकी यह दोनों मन्नत पूरी कर दी. इसके बाद वह पिछले 5 साल से लगातार हर साल हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान भोलेनाथ का अपने मंदिर में जलाभिषेक करता है. इसी वक्त को भी उम्मीद है कि उसके साथी के हाथ पैर बाबा भोलेनाथ ही ठीक करेंगे. अगली बार वह फिर से इसके साथ ही जल लेने के लिए हरिद्वार आएगा.

कनाडा जाने का सपना

हरियाणा के ही कैथल का एक पांच कावड़ियों का एक समूह मिला जो 131 लीटर गंगाजल लेकर वापसी कैथल लौट रहा. इस समूह के कांवड़ियों का सपना है कि वह विदेश जाकर नौकरी करें और वहीं पर शादी करें. इन कांवड़ियों से हुई बातचीत में उनके द्वारा बताया गया कि हमारे साथी ने हम सबके लिए पिछले साल मन्नत मांगी थी.

हम सभी विदेश यानि कनाडा जाएं और नौकरी करें इसी के चलते हम पिछले साल से कांवड़ ला रहे हैं. कहा जाता है कि कांवड़ का जोड़ा पूरा करने के बाद बाबा भोलेनाथ मुराद पूरी करते हैं. हम पूरी श्रद्धा से अपनी यात्रा कर रहे. हमें भोलेनाथ पर विश्वास है कि इस बार हमारा जोड़ा पूरा हो रहा है और हम बाबा की कृपा से विदेश चले जाएंगे. वहां जाकर शादी करेंगे और जब हम अपनी पत्नी के साथ कनाडा से वापस आएंगे तो केदारनाथ के दर्शन करेंगे.

रिपोर्ट- विकास कपिल