कमरे में बंद किया, चप्पलों की माला पहनाई; लड़की देखकर शादी से मना करने पर युवक को मिली ऐसी सजा

सहारनपुर में शादी से इनकार करने पर एक युवक को अपमानित किया गया. लड़की पक्ष ने उसे कमरे में बंद कर चप्पलों की माला पहनाई और गाली-गलौज की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया, हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. बाद में, एक पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया.

शादी से मना करने पर युवक को मिली ऐसी सजा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक घटना सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक युवक को कमरे में बंद किया गया है. इस कमरे के अंदर ही कुछ लोग उसे चप्पलों की माला पहना रहे हैं और गाली गलौज कर उसे खूब अपमानित कर रहे हैं. यह घटना सहारनपुर में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस भी एक्शन में आई. हालांकि अभी तक पुलिस में पीड़ित युवक ने कोई शिकायत नहीं दी है.

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फराबाद निवासी युवक के रिश्ते की बात करीब एक वर्ष से देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ चल रही थी. इसी क्रम में दोनों पक्ष लड़की देखने के बाद फरवरी 2026 में शादी की तारीख रखने पर सहमत हो गए थे. इसी बीच युवक ने लड़की देखने की इच्छा जताई. लड़की वालों ने भी कोई आपत्ति नहीं की और लड़की दिखा दी. वहां से लौटने के बाद लड़की वाले शादी की तारीख तय करने का दबाव बनाने लगे. इधर, लड़के ने शादी से ही इनकार कर दिया.

शादी टूटने पर भड़के लड़की वाले

युवक द्वारा शादी से मना करने पर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए. उन्होंने बहाने से युवक को बुलाकर कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसे चप्पलों की माला पहनाई और बुरी तरह से अपमानित किया. वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि लोग कैसे युवक को चप्पलों की माला पहनाते हुए हंसते हैं और गाली-गलौज करते हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. युवक के परिजनों ने इसे घटिया हरकत बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी.

पंचायत में हुआ समझौता

बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने पर युवक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई. काफी देर तक चली इस पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया. उधर, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस के मुताबिक अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि वीडियो कब और किसने बनाया तथा इसमें अपमानजनक हरकत करने वाले लोग कौन हैं.