सहारनपुर: मेयर को आया गुस्सा, बाबू की गर्दन पकड़ निकाला बाहर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में हाई-वोल्टेज ड्रामा

सहारनपुर नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में लापरवाही सामने आई है. शिकायतों पर मेयर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रजिस्टर में खामियां मिलने पर मेयर भड़क गए. उन्होंने निगम के बाबू पर जमकर गुस्सा निकाला और गर्दन पकड़कर केबिन से बाहर कर दिया. साथ ही जांच के आदेश दिए हैं.

सहारनपुर मेयर डॉ. अजय सिंह

सहारनपुर मेयर डॉ. अजय सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम के जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जब मेयर ने रजिस्टर और अभिलेखों की जांच की तो कई एंट्री अधूरी और गलत पाई गईं. इस मेयर अजय सिंह भड़क गए, उन्होंने क्लर्क की गर्दन पकड़ी और उसे दफ्तर से बाहर निकाल दिया.

मेयर डॉ. अजय सिंह ने पहले लापरवाही पर संबंधित बाबू सुरेंद्र सिंह से जवाब मांगा, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें. फिर मेयर ने सख्त लहजे में बाबू को चेताया कि गलत कार्य करने पर जेल भी भेजा जा सकता है. आरोप है कि इस पर बाबू ने मेयर से उलटे शब्द कह दिए- ‘देख लूंगा.’ यह सुनते ही मेयर का पारा चढ़ गया.

बाबू को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश

मेयर डॉ. अजय सिंह विभाग में जब औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो बाबू सुरेंद्र सिंह अपने केबिन में घुसकर बैठ गए थे. जिस पर मेयर डॉ. अजय सिंह ने गुस्से में उसकी गर्दन पकड़कर उसे बाहर खींच लिया. मौके पर मौजूद अधिकारी पूरी घटना को देख रहे थे. बाद में सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए.

बाबू सुरेंद्र सिंह की तरफ से लापरवाही और अधूरे रजिस्टरों पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद बाबू सुरेंद्र सिंह से पूछताछ हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. मेयर ने बाबू सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं- मेयर

मेयर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि ‘काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाते समय बाबू गंभीर लापरवाही कर रहा है. आज निरीक्षण में रजिस्टर भी सही नहीं मिले. इसलिए तत्काल कार्रवाई शुरू की गई है. जांच के बाद आगे की कार्यवाही तय होगी.’ यह घटना निगम में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर करती है.