रिटायर्ड अफसर के पास करोड़ों की संपत्ति, बैंक खाते और दस्तावेज खोलेंगे कई बड़े राज!

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा ने कैमरे पर पहली बार खुलकर बात की. सपा विधायक नाहिद हसन से टकराव के बाद सुर्खियों में आए राणा ने कहा कि हिसाब-किताब में अनियमितता हो सकती है, लेकिन मैंने कभी रिश्वत नहीं ली… मेरे खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज हुए, 19 में बरी हो चुका. राणा ने दावा कि हसन जैसे कई विधायकों के गलत कामों पर रोक लगाई, इसलिए साजिश रची गई.