सहारनपुर में टेंपो-बाइक की टक्कर, 2 भाइयों की दर्दनाक मौत; बहन के घर भात भरने जा रहे थे

सहारनपुर में टपरी-नागल मार्ग पर भीषण सड़क हादस हो गया. इस हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है. दोनों भाई अपनी बहन के घर 'भात भरने' की रस्म पूरी करने जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनके टेम्पो की बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो महिला समेत 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

सहारनपुर के टपरी-नागल मार्ग पर भीषण टक्कर Image Credit:

सहारनपुर के टपरी-नागल मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे हुआ. जब एक टेम्पो की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि दो महिला समेत 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों मृतक सगे भाई थे, और बहन के घर “भात भरने” जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, मृतक दोनों भाइयों के नाम रमेश (52) और प्रेम सिंह (65) है. वह थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव हलालपुर के रहने वाले थे. दोनों अपने परिवार के साथ टेंपो में सवार होकर बहन के घर जा रहे थे. लेकिन जब टेंपो लाखनौर गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. जिसने खुशियों के मौके को मातम में बदल दिया.

टेंपो सड़क किनारे पलटा, बाइक क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क किनारे पलट गया और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टेंपो में कुल छह लोग थे, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रमेश और प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया.

हादसे में 6 घायल, एक ही हालत गंभीर

इस भीषण हादसे में पंकज, अशोक, मिंटू, निकिता, रजनीश और रेखा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि रेखा की हालत चिंताजनक है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जिसने बहन के घर में खुशियों के माहौल को एकदम से मातम में बदल दिया है.

परिवार और गांव में पसरा हुआ है मातम

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घटनास्थल से टेंपो और बाइक को सड़क से हटाया गया. इसके बाद सड़क पर आवागमन फिर से चालू हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक दोनों भाई नल बनाने की एक फैक्ट्री में काम करते थे. परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, परिजन और पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं.