शामली में 50 हजार के इनामी डकैत सामा का अंत, कर्नाटक-तेलंगाना पुलिस को भी थी तलाश

अक्टूबर महीने में कांधला में हुई मुठभेड़ में मारे गए एक लाख का इनामी बदमाश नफीस का साथी समयदीन उर्फ सामा को अब शामली पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इस कुख्यात डकैत के ऊपर भी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. कई मामलों में कर्नाटक और तेलंगाना पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी.

50 हजार के इनामी डकैत सामा का एनकाउंटर Image Credit:

शामली में डकैती की योजना बना रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गया. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया था. अस्पताल में ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया. समयदीन उर्फ सामा नाम का 50 हजार रुपये का ये ईनामी डकैत शामली, कर्नाटक व तेलंगाना के कई मामलों में वांछित चल रहा था. मुठभेड़ के दौरान उसके साथ मौजूद 5 अन्य साथी भागने में सफल हुए. फिलहाल, पुलिस को घटनास्थल से दो पिस्तौल, एक तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं.

शामली पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाभवन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश थाना भवन क्षेत्र के भैसानी ईंट भट्ठे के पास मौजूद हैं. वह किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना मिले ही बाबरी पुलिस और थाना भवन पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान वहां कुछ लोग आग जलाकर तापते हुए नजर आए. पुलिस को देखते ही उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी इधर से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की एक गोली मौके पर मौजूद एक बदमाश को लग गई.

समयदीन उर्फ सामा के अन्य साथी हुए फरार

मुठभेड़ के बीच समयदीन उर्फ सामा को छोड़कर उसके अन्य 5 साथी भाग खड़े हुए. इस बीच बाबरी थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया की जैकेट में भी एक गोली लगी है. मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक बदमाश का नाम समय दिन उर्फ सामा शामली के ही कांधला कस्बा का रहने वाला है वर्तमान में तुमकुर कर्नाटक में रह रहा था.

नफीस का साथी था समयदीन उर्फ सामा

समयदीन उर्फ सामा अक्टूबर महीने में कांधला में हुई मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश नफीस का साथी था. उस दौरान हुए मुठभेड़ के वक्त भी वह मौजूद था लेकिन भागने में कामयाब रहा था. अब यह थानाभवन क्षेत्र में अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बना रहा था. लेकिन उससे पहले उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई.

समयदीन उर्फ सामा पर थे 23 से ज्यादा मुकदमे

समयदीन उर्फ सामा पर 23 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह काफी लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता था इसके मारे जाने से क्षेत्र के अपराध में काफी कमी आने की उम्मीद है. बता दें  समयदीन उर्फ सामा की तलाश कर्नाटक और तेलंगाना पुलिस को भी थी.